Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Landslide in Himachal: मंडी में मनाली-कीरतपुर हाईवे पर दरका पहाड़, छह जगह भूस्खलन से यातायात बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:22 PM (IST)

    Landslide in Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर भूस्खलन हुआ है जिससे यातायात बाधित हो गया है। मंडी-कुल्लू मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा गिरने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

    Hero Image
    मंडी में मनाली कीरतपुर फोरलेन पर दरका पहाड़।

    विशाल वर्मा, मंडी। Landslide in Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सोमवार रात से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी से कुल्लू के बीच जगह-जगह भारी भूस्खलन हुआ है। इस कारण हाईवे पर यातायात ठप पड़ा है व सैकड़ों वाहन चालक फंसे हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात करीब तीन बजे हाईवे के कई हिस्सों पर मलबा गिरने और पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पंडोह पुलिस चौकी के इंचार्ज अनिल कटोच ने बताया कि चार मील, छह मील, नौ मील, जागर नाला और दयोड़ के पास बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पानी आ गया है।

    मंडी में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण सड़क पर बहता नाला। 

    जोगनी मोड़ के पास स्थिति और गंभीर हुई

    सुबह से पीडब्ल्यूडी और फोरलेन निर्माण कंपनी प्रबंधन की टीमों द्वारा मार्ग को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है और मंडी-पंडोह मार्ग को वनवे बहाल कर दिया गया था, लेकिन सुबह करीब 11 बजे एक बार फिर जोगनी मोड़ के पास पहाड़ी से भारी मलबा आ गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

    यह भी पढ़ें- CM Sukhu ने मंडी आपदा पर जताया दुख, नुकसान को लेकर स्थायी नीति लाएगी हिमाचल सरकार, नदी-नालों से इतनी दूरी पर बनेंगे अब भवन

    मौसम ने साथ दिया तो शाम तक खुल सकता है मार्ग 

    पीडब्ल्यूडी थलोट के सहायक अभियंता प्रवीण तलवार ने बताया कि विभाग की मशीनरी मौके पर दोनों तरफ तैनात है और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पहाड़ी से बार बार पत्थर गिर रहे हैं, जिस कारण रास्ता खोलने में परेशानी हो रही है और यदि मौसम ने साथ दिया तो शाम तक मार्ग को वनवे ट्रैफिक के लिए खोला जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: मंडी में अचानक आए सैलाब ने छीन ली चार जिंदगियां, मलबे से जिंदा निकाले महिला और बच्चा, तस्वीरों में देखिए तबाही

    यात्रियों के लिए प्रशासन ने जारी की एडवायजरी 

    प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व प्रशासन की ओर से जारी ताजा अपडेट जरूर जांच लें।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: मंडी में तबाही, हिमाचल में अभी थमा नहीं है खतरा, तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

    यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: मंडी में बादल फटने से चार लोगों की मौत, भूस्खलन से मलबे में दबीं 50 से ज्यादा गाड़ियां