Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Cloudburst: मंडी में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, भूस्खलन से मलबे में दबीं 50 से ज्यादा गाड़ियां

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:07 AM (IST)

    मंडी जिले में भारी वर्षा और बादल फटने से तबाही हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन से शहर की सड़कें बंद हो गई हैं खासकर जेल रोड जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। कीरतपुर मनाली फोरलेन और पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हैं। मलबे में कई वाहन दब गए और बचाव कार्य जारी है।

    Hero Image
    Himachal Cloudburst: मंडी में फिर फटा बादल, तीन लोगों की मौत (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी जिले में मंगलवार सुबह एक बार फिर बादल फटने जैसी भारी वर्षा ने तबाही मचाई। भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाओं से शहर की जीवन रेखा ठहर सी गई है।

    वहीं, इस आपदा में तीन लोगों मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में पूर्व पार्षद के बेटा-बहू और पोता भी शामिल है। थ्री व्हीलर को बचाने के चक्कर में पूरा परिवार मलबे की चपेट में आ गया। जिससे तीनों की मौत हो गई। एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में तबाही से भारी नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र में हुआ है। भूस्खलन से कीरतपुर मनाली फोरलेन और पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।

    जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण में भारी तबाही

    तेज वर्षा के बाद मंडी शहर के प्रमुख क्षेत्रों में मलबे का सैलाब उमड़ पड़ा। जेल रोड में और जोनल अस्पताल वाले मार्ग में मलबा आ गया है। सैंण क्षेत्र में घरों के पास तक मलबा पहुंच गया, जिससे लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए।

    भारी मलबे की चपेट में कई निजी और सरकारी वाहन आ गए। जेल रोड और सैंण में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं।

    लोगों ने भागकर बचाई जान

    तबाही के समय कई लोग घटनास्थल पर मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने मलबा गिरते देखा, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। कुछ लोगों ने दुकानों और घरों में शरण ली।

    स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मंजर बेहद भयावह था और कुछ ही पलों में पूरा इलाका मलबे से पट गया।

    जेल रोड में कुछ लोगों के दबे होने की सूचना

    जेल रोड पर कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना हैं। प्रशासन ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन आशंका के आधार पर बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। जेसीबी और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं।

    राहत एवं बचाव कार्य जारी

    प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।