Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के मेडिकल कालेज में MBBS प्रशिक्षु की रैगिंग, दिल्ली व हरियाणा निवासी पांच छात्र निलंबित, अब बर्बाद होगा करियर

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:24 AM (IST)

    Ragging In Himachal Pradesh मंडी के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में रैगिंग के आरोप में पांच प्रशिक्षु डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश पर कॉलेज प्रशासन ने एमबीबीएस सत्र 2022 के इन छात्रों को तीन महीने के लिए कक्षाओं और छात्रावास से निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रत्येक पर 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

    Hero Image
    हिमाचल के नेरचौक मेडिकल कालेज में प्रशिक्षु डाक्टर की रैगिंग हुई है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। Ragging In Himachal Pradesh, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल मंडी स्थित नेरचौक में रैगिंग के आरोप में पांच प्रशिक्षु डाक्टर निलंबित किए गए हैं। कालेज प्रशासन ने एमबीबीएस सत्र 2022 के पांचों को तीन माह के लिए कक्षाओं व छात्रावास से निलंबित किया है। एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है। पांचों प्रशिक्षु डाक्टरों पर 25000-25000 रुपये जुर्माना लगाया गया है। यह राशि एक सप्ताह में जमा करवानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित प्रशिक्षु डाक्टर रेमेडियल (पूरक) कक्षाओं में भाग नहीं ले पाएंगे। इसका सीधा असर उनकी अकादमिक प्रगति पर पड़ेगा। पीड़ित व आरोपित हरियाणा व दिल्ली के रहने वाले हैं। रैगिंग का यह मामला 2023 से जुड़ा बताया जा रहा है। उस समय पीड़ित ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।

    पीड़ित की भूमिका भी संदिग्ध

    पीड़ित ने आरोपितों पर मानसिक प्रताड़ना व अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था। अब नौबत पिटाई व पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने तक पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि पीड़ित पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसे पूरे मामले में पीड़ित की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। 

    यह भी पढ़ें- 'अधिकारी बताकर कमरे में घुसा; जबरदस्ती की', मैक्लोडगंज घूमने आई दिल्ली की युवती से होटल में दुष्कर्म

    इसी महीने कमेटी को सौंपा था मामला

    इसी माह शिकायत मिलने के बाद कालेज प्रबंधन ने मामला जांच के लिए एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपा था। पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित की थी। इसकी रिपोर्ट व एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश के आधार पर कालेज प्रबंधन ने 2022 सत्र के प्रशिक्षु डा. वैभव सलारिया, खायल्या विनय मनीष, वरुण बराड़, अभिषेक मेहला और अनिरुद्ध सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें- 25 साल तक जेलों में भी थी जिसकी दहशत, अब न्यायिक हिरासत में क्यों सता रहा दो नेताओं से डर, अमरीश राणा ने राज्यपाल को भेजा 27 पन्नों का पत्र

    रैगिंग के प्रति जीरो टालरेंस की नीति : डा. वर्मा

    मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने बताया कि हम राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के निर्देशानुसार रैगिंग के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हैं। इस आदेश की प्रतियां अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, एनएमसी एंटी रैगिंग पोर्टल, सभी विभागाध्यक्षों, छात्रावास वार्डनों को भेज दी हैं।

    यह भी पढ़ें- सुबह कमरे में मिला पिता का शव, शाम को झील में तैरती मिली बेटे की लाश; हमीरपुर में हैरान करने वाला मामला