Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह कमरे में मिला पिता का शव, शाम को झील में मिली बेटे की लाश; हमीरपुर में हैरान करने वाला मामला

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:10 PM (IST)

    हमीरपुर के बंगाणा में गोबिंद सागर झील के लठयाणी घाट पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि उसी दिन सुबह मृतक के पिता का शव भी सकरोहा कमरे में पाया गया था। पुलिस ने शव की पहचान अशोक कुमार के रूप में की है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    Hero Image
    हमीरपुर में एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत का मामला आया सामने। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर के अंतर्गत सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ऊना में गोबिंद सागर झील के लठयाणी घाट पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पानी में मिला। हैरान करने वाली बात यह रही कि इसी दिन सुबह मृतक के पिता का शव सकरोहा कमरे में पाया गया था। इस दोहरी त्रासदी ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने जब झील में एक शव को तैरते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित चौधरी टीम सहित मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव की पहचान अशोक कुमार, पुत्र मौजी राम, गांव सकरोहा, तहसील ढटवाल, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

    इस बात की पुष्टि थाना बंगाणा के प्रभारी रोहित चौधरी के साथ-साथ बड़सर के डीएसपी लालमन शर्मा ने भी की है। पुलिस के अनुसार शव पहचान जेब में मिले दस्तावेज से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता आएगी।

    गौरतलब है कि इससे पहले सुबह अशोक कुमार के पिता मौजी राम का शव उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। एक ही दिन में पिता-पुत्र की इस प्रकार की मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने दोनों मामलों को जोड़कर गहराई से जांच शुरू कर दी है।