25 साल तक जेलों में भी थी जिसकी दहशत, अब न्यायिक हिरासत में क्यों सता रहा दो नेताओं से डर, अमरीश राणा ने राज्यपाल को भेजा 27 पन्नों का पत्र
Gangster Amrish Rana हिमाचल के गैंगस्टर अमरीश राणा जो वर्तमान में जेल में हैं ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है। स्टोन क्रशर पर तोड़फोड़ के आरोप में बंद राणा ने कांग्रेस के दो नेताओं पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। राणा ने मांग की है कि पेशी के दौरान उन्हें बेड़ियों में रखा जाए

अविनाश विद्रोही, गगरेट(ऊना)। Gangster Amrish Rana, हिमाचल प्रदेश की जेलों में भी जिसकी दहशत थी, जेलर तक उससे खौफ खाते थे। 25 साल सलाखों के पीछे रहकर बाहर निकले अमरीश राणा एक और विवाद में जेल में बंद हैं। स्टोन क्रशर पर तोड़फोड़ मामले में आरोपित अमरीश राणा ने न्यायिक हिरासत के दौरान जेल से राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि उसके साथ जेल में षड्यंत्र हो सकता है, इसलिए उसके मामले में अलग से प्रबंध किए जाएं।
दो बड़े नेताओं पर षडयंत्र का आरोप
पत्र में लिखा है कि कांग्रेस के दो बड़े नेता उसके साथ षड्यंत्र कर रहे हैं और उसका नाम रंगदारी मामले में जबरन जोड़ना चाहते हैं। ऐसे में उसे जब भी पेशी या स्वास्थ्य जांच के लिए जेल से बाहर लाया जाए तो उसे बेड़ियों में ही बाहर निकाला जाए ताकि उस पर भागने का आरोप न लगे। राणा के स्वजन ने पत्रकारों से 27 पन्नों का पत्र साझा किया है।
यह भी पढ़ें- बंद घर से आ रही थी बदबू, पुलिस ने ताला तोड़ा तो फर्श पर पड़ी लाश देखकर फूल गए हाथ पांव
आरोप, झूठे रंगदारी के मामले जोड़ सकती है पुलिस
राणा के पत्र में जिक्र किया है कि पुलिस उस पर भागने का आरोप लगाकर उसे जान से मार सकती है या उस पर झूठे मामले बनाकर उसे रंगदारी के मामलों में जोड़ सकती है। आरोप लगाया कि जेल में रहते हुए उसने कई सामाजिक विषयों पर कार्य किया है और उसे अच्छे आचरण के कारण ही जेल से बाहर भेजा गया, जोकि कुछ लोगों को रास नहीं आया।
मोबाइल में छिपे हैं कई राज
अब यही लोग पुलिस की जांच को प्रभावित कर रहे हैं और सही साक्ष्य जांच में शामिल नहीं कर रहे। उसके मोबाइल में कई राज छिपे हुए हैं। उसकी सीडीआर रिपोर्ट व वीडियो उसके बेगुनाह होने का सुबूत है जोकि एक पेन ड्राइव में जांच अधिकारी को दिया है, लेकिन उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें- नशा तस्करी से बनाई करोड़ों रुपये की संपत्ति, अब पुलिस करेगी कार्रवाई, शिमला में 122 अपराधियों की सूची तैयार
नार्को टेस्ट करने की मांग
अमरीश राणा ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण में शामिल लोगों का नार्को टेस्ट किया जाए। वह जमानत के लिए जल्द याचिका लगाने जा रहे हैं जिसमें नए साक्ष्य अदालत में पेश किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।