'अधिकारी बताकर कमरे में घुसा; जबरदस्ती की', मैक्लोडगंज घूमने आई दिल्ली की युवती से होटल में दुष्कर्म
Delhi Tourist Harassed in Hotel मैक्लोडगंज के एक होटल में दिल्ली की एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थी। शिकायत के अनुसार युवक ने खुद को होटल का अधिकारी बताकर कमरे में प्रवेश किया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Delhi Tourist Harassed in Hotel, हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक निजी होटल में अपने साथियों के साथ ठहरी दिल्ली की युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपित युवक की पहचान ज्वालामुखी निवासी के रूप में हुई है। युवक ने एलएलबी तक पढ़ाई की है और होटल में युवती के साथ ठहरे ग्रुप के अन्य सदस्यों को जानने वाला है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवती अपने साथियों के साथ घूमने आई थी, पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया है कि वह देस्तों के साथ धर्मशाला व मैक्लोडगंज में घूमने आई थी और एक निजी होटल में ठहरी थी। रविवार सुबह को उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह दोस्तों के साथ घूमने नहीं गई और होटल में ही थी।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: नशे की लत पूरी करने को लड़की ने 90 हजार में बेच दी पिता की कार, चार साल के मासूम को छोड़कर फरार
होटल का अधिकारी बता कमरे में घुसा युवक
इस दौरान खुद को होटल का अधिकारी बताते हुए एक युवक कमरे में आया और उसके साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ हो रही है।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: वन स्टाप सेंटर में आश्रय लेने आई महिला से कर्मचारी ने की छेड़छाड़, शिकायत की तो अभद्रता पर उतरा
ग्रुप के अन्य सदस्यों से है युवक की पहचान
पूछताछ में यह पता चला है कि यहां दिल्ली से घूमने आए ग्रुप के अन्य सदस्यों से युवक की जान पहचान है और युवती का भी मेडिकल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी युवक से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें- नशा तस्करी से बनाई करोड़ों रुपये की संपत्ति, अब पुलिस करेगी कार्रवाई, शिमला में 122 अपराधियों की सूची तैयार
पुलिस कर रही गहनता से पड़ताल
'युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगामी छानबीन की है। गिरफ्तार आरोपित युवक से पूछताछ हो रही है। आरोपित युवक ने एलएलबी की है और घूमने आए इस ग्रुप के सदस्यों को जानता है। आगामी पड़ताल जारी है।'
-बीर बहादुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला कांगड़ा।
यह भी पढ़ें- Himachal: लाहुल के दालंग में आर्मी कैंप के पास खेलते-खेलते पानी के टैंक में डूबे दो बच्चे, माता-पिता थे खेत में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।