Himachal: लाहुल के दालंग में आर्मी कैंप के पास खेलते-खेलते पानी के टैंक में डूबे दो बच्चे, माता-पिता थे खेत में
Himachal Pradesh News लाहुल स्पीति के दालंग में आर्मी कैंप के पास पानी के टैंक में डूबने से दो नेपाली बच्चों की दुखद मौत हो गई। बच्चे खेलते समय टैंक में गिर गए थे जबकि उनके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की है।

जागरण संवाददाता, केलंग। Himachal Pradesh News, लाहुल घाटी के दालंग स्थित आर्मी कैंप के पास नेपाली मूल के दो बच्चों की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई है। बच्चे नहाने के लिए टैंक में उतरे थे। यह घटना रविवार की है। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय दीपेन पुत्र प्रकाश और 12 वर्षीय प्रदीप पुत्र विनोद नेपाल निवासी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे। इस बीच बच्चे पानी के टैंक के पास खेल रहे थे। खेलते खेलते बच्चे पानी के टैंक में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही माता पिता टैंक के पास पहुंचे। बच्चों को उपचार के लिए केलंग अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: नाले से सड़क पर आए मलबे में आधी दब गई सवारियों से भरी बस, मुश्किल से बच पाई जान, VIDEO
डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: बाढ़ में बह गया पुल तो जेसीबी मशीन के पंजे पर बैठकर आफिस पहुंचे तहसीलदार थुनाग व स्टाफ, VIDEO
बरतनी चाहिए सावधानी
घर के आसपास कोई पानी का टैंक हो तो उसे मजबूत ढक्कन से ढक देना चाहिए, ताकि इस तरह का हादसा न हो। यदि टैंक ढका हुआ है नहीं है तो बच्चों को निगरानी में रखना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।