Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: बाढ़ में बह गया पुल तो जेसीबी मशीन के पंजे पर बैठकर आफिस पहुंचे तहसीलदार थुनाग व स्टाफ, VIDEO

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 01:38 PM (IST)

    Himachal Pradesh News मंडी के सराज में भारी बारिश से थुनाग में मिनी सचिवालय के पास नाले में बाढ़ आने से पुल बह गया जिससे रास्ता बंद हो गया। तहसीलदार रजत सेठी और अन्य कर्मचारी कार्यालय जाने के लिए फंस गए। उफनते नाले को पार करने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया।

    Hero Image
    जिला मंडी के थुनाग में जेसीबी मशीन पर नाला पार करते अधिकारी।

    मुकेश मेहरा, मंडी। Himachal Pradesh News, जिला मंडी के सराज में हो रही भारी बारिश के कारण थुनाग में मिनी सचिवालय के साथ बहते नाले में आई बाढ़ के कारण वहां सड़क पर क्लवर्ट (छोटा पुल) बह गया। इस कारण आवागमन बाधित हो गया। सुबह के समय अपने कार्यालय में जा रहे तहसीलदार रजत सेठी सहित अन्य कर्मचारी फंस गए। उफनता नाला पार करना मुश्किल था तो मौके पर खड़ी जेसीबी मशीन (बैकहो लोडर) के पंजे पर बैठकर तहसीलदार सहित अन्य स्टाफ ने यह नाला पार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 जून की आपदा में भी तहसीलदार ने अकेले संभाला था मोर्चा

    सोमवार सुबह से ही जिला मंडी में लगातार बारिश जारी है। 30 जून को जब आपदा आई थी उस दिन भी रजत सेठी अकेले अधिकारी थे, जो मौके पर मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने अकेले ही राहत कार्य आरंभ किए थे और देर शाम को एसडीएम के पहुंचने के बाद दोनों अधिकारी जंजैहली के लिए गए थे।

    जिला मंडी के थुनाग में पुल बह जाने के बाद जेसीबी मशीन के पंजे पर बैठकर नाला पार करते तहसीलदार।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: नाले से सड़क पर आए मलबे में आधी दब गई सवारियों से भरी बस, मुश्किल से बच पाई जान, VIDEO

    मुश्किल स्थिति में राहत कार्यों की रिपोर्ट लेने कार्यालय पहुंचे तहसीलदार

    सोमवार को भी जब भारी बारिश सराज में आरंभ हुई तो राहत कार्यों और पूरी रिपोर्ट लेने के लिए कार्यालय के लिए निकल गए, लेकिन वह रास्ते में नाले में क्लवर्ट बहने के कारण आगे जाना मुश्किल था। मौके पर रास्ते को बहाल करने के लिए लगी जेसीबी को ही इन्होंने नाले को पार करने का साधन बनाया और उसके बाद जेसीबी के पंजे में बैठकर कर्मचारियों सहित एक-एक करके नाले को पार कर सचिवालय पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Mandi News: भूस्खलन और बाढ़ से सराज का संपर्क कटा, थुनाग में फिर बिगड़े हालात, 30 जून की तबाही से सहमे हैं लोग, VIDEO

    राहत शिविर का रास्ता भी हुआ बंद

    थुनाग में भारी बारिश के कारण रास्ता बंद होने के कारण लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में चल रहे राहत शिविर का भी रास्ता बंद हो गया है। 

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश का कहर, चंबा में बादल फटा, तीन हाईवे सहित 468 सड़कें बंद, 121 हुआ मौत का आंकड़ा, तस्वीरों में देखिए तबाही