Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: नशे की लत पूरी करने को लड़की ने 90 हजार में बेच दी पिता की कार, चार साल के मासूम को छोड़कर फरार

    By editorial DrmEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हमीरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवती ने चिट्टे की लत पूरी करने के लिए अपने पिता की लाखों रुपये की कार 90 हजार रुपये में बेच दी। पिता ने हमीरपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। जांच में पता चला कि युवती ने ही कार चोरी कर जालंधर के एक व्यक्ति को बेची थी।

    Hero Image
    युवती ने नशे के लिए पिता की कार बेच दी। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश का युवा चिट्टे की जद में आ चुका है। नशे की लत पूरी करने के लिए वह चोरी तक करने लगा है। नशे की ऐसी तलब हो रही है कि कई युवा अपने घर का ही सामान बेचने से भी गुरेज नहीं कर रहे। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर में सामने आया है। एक युवती ने नशे की लत पूरी करने के लिए अपने पिता की लाखों रुपये कार 90 हजार रुपये में बेच दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में युवती के पिता ने थाना हमीरपुर में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान आरोपित और कोई नहीं बल्कि शिकायतकर्ता की बेटी ही निकली। यह मामला 27 जून को हमीरपुर थाना में दर्ज हुआ था। पटियाल निवासी व्यक्ति ने अपनी कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शुरुआती जांच में उन्होंने अपनी बेटी पर शक जाहिर किया था।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: बेखौफ हुआ खनन माफिया, कबड्डी स्टार अजय ठाकुर के ससुर पर हमला, उद्योगपति पर चलाई गोली

    जालंधर के हिमांशु को बेच दी थी कार

    पुलिस जांच में पाया गया कि युवती ने ही पिता की कार चोरी कर जालंधर के गोपालनगर निवासी हिमांशु को नशे की खरीद के लिए बेच दी थी। पुलिस ने इस कार को कांगड़ा जिला के मैक्लोडगंज क्षेत्र से बरामद कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: बड़ी बहन से बोली छात्रा स्कूल नहीं जाऊंगी, गलत तरीके से छूता है टीचर

    मामले में हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

    हिमांशु से भी पूछताछ जारी है। इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में युवाओं को नशे की ओर बढ़ते देख चिंता बढ़ रही है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: हिमाचल में अधिकारी से गाड़ी रोककर धक्कामुक्की, ADM भरमौर का मोबाइल छीना, पुलिस थाने से आधा KM दूरी पर घटना

    युवती को कोर्ट से मिली जमानत

    इस खुलासे के बाद युवती को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। मगर युवती के आचरण से परेशान पिता ने उसे दोबारा घर लाने से साफ इनकार कर दिया था। बावजूद इसके वह कुछ दिन तक घर पर रही और अब फिर से फरार हो गई है। इसकी सूचना स्वजन ने पुलिस को दी है।

    युवती का दोस्त न्यायिक हिरासत में

    इस मामले में युवती का दोस्त पहले ही गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में है, जबकि जालंधर में कार खरीदने वाला व्यक्ति मैक्लोडगंज से गाड़ी सहित पकड़ा गया है। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है, हालांकि पूछताछ के बाद उक्त खरीदार को रिहा कर दिया गया है।

    विवाहित है लड़की, घर पर साल का बेटा

    इस पूरी घटना में सबसे ज्यादा नुकसान चार साल के मासूम को हुआ है, जिसे अब उसके नाना पाल रहे हैं। बेटी की हालत और हरकतों से बुजुर्ग पिता पूरी तरह टूट चुके हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरी की गई कार को बरामद कर लिया गया है। युवती के दोबारा लापता होने की सूचना स्वजन से मिली है। पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner