Himachal News: जंगल में पार्टी करने गए थे तीन दोस्त, शौच करने गए युवक को शिकार समझ चला दी गोली, गंभीर हालत में PGI रेफर
Himachal Pradesh News मंडी हिमाचल प्रदेश में जंगल में पार्टी करने गए तीन दोस्तों में से एक को गोली लग गई। शौच के लिए जाने पर उसे पीठ में छर्रे लगे। घायल युवक को पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अवैध शिकार की आशंका जताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में जंगल में पार्टी करने गए तीन दोस्तों में से एक को गोली लग गई। बताया जा रहा है कि यह जंगल में शौच करने के लिए गया था। इसके चिल्लाने की आवाज सुनकर बाकी दोस्त मौके पर पहुंचे और तुंरत अस्पताल ले गए, जहां से इसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। मामला शिकार से जोड़ा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कमल ठाकुर अपने दो दोस्तों के साथ गूल के जंगल में पार्टी करने के लिए गए हुए थे। देर शाम को जब कमल ठाकुर शौच के लिए गया तो थोड़ी देर बाद वहां धमाके जैसे आवाज सुनाई दी और उसके बाद आवाज सुनकर उसके दोनों दोस्त उस ओर भागे, उन्होंने देखा तो कमल को पीठ पर छर्रे लगे थे।
युवक को तुरंत नेरचौक मेडिकल कालेज ले गए दोस्त
वे तुरंत उसे उठाकर नेरचौक मेडिकल कालेज ले गए, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
युवकों के पास तो नहीं था कोई हथियार, हो रही जांच
वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तीनों दोस्तों के पास काेई हथियार तो नहीं था या इनके अलावा कोई और लोग जंगल में थे। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। उधर डीएसपी हैडक्वार्टर दिनेश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।