Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना गोलीकांड के तीन राज्यों से जुड़े तार, हत्या की जिम्मेदारी के बाद अब पंजाब की गैंग ने दी बदले की धमकी, गैंगवार की आशंका

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 12:34 PM (IST)

    Una Goli Kand Himachal हिमाचल प्रदेश के ऊना में राकेश कुमार गग्गी की हत्या का मामला तीन राज्यों से जुड़ रहा है। हरियाणा के एक गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है जिसके बाद पंजाब के गैंग ने बदला लेने की धमकी दी है। सवाल यह है कि इन दो गैंगवार में हिमाचल की धरती क्यों रक्त रंजित हो रही है?

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के ऊना में गोलीकांड में मारा गया राकेश कुमार गग्गी।

    अविनाश विद्रोही, गगरेट (ऊना)। Una Goli Kand Himachal, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में रविवार को दिनदहाड़े हुई राकेश कुमार गग्गी नामक युवक की हत्या का मामला तीन राज्यों से जुड़ रहा है। हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंग हरियाणा का बताया जा रहा है। लाडी कूनर, मनी राणा और वैंकेट गर्ग नारायणगढ़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं, अब इस गोलीकांड का बदला लेने के लिए पंजाब की गैंग सामने आई है। बब्बी राणा और बचित्र ग्रुप ने इस हत्या का बदला लेने की बात कही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दो प्रदेशों के गैंगवार में हिमाचल की धरती रक्त रंजित क्यों हो रही है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। दोनों ग्रुप के गुर्गों ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी और हत्या का बदला लेने की बात कही है, अगर इन वायरल पोस्ट को सच माने तो हिमाचल में अभी और भी खून खराबा होने की आशंका बनी हुई है।

    पोस्ट डालकर गोली मारने की कही थी बात, खुद पर हो गया हमला

    राकेश कुमार उर्फ गग्गी ने हमले से पहले इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वह वीडियो में गोली छाती पर मारने की बात कह रहा है। गग्गी शराब कारोबारी के पास काम करता था इसलिए इस मामले को शराब तस्करी या शराब माफिया की आपसी लड़ाई से जोड़ कर देखा जा रहा है, जबकि शराब ठेकेदारों में इस तरह के विवाद होना आम बात है ऐसा बहुत कम होता है कि बात हत्या तक पहुंच जाए।

    दुकान पर गग्गी के साथ थे आठ लोग, उसे ही बनाया निशाना

    यह हत्याकांड सवाल जरूर खड़े कर रहा है। गग्गी रोजाना की तरह अपने घर से निकलता है। वह नजदीक ही एक क्रिकेट टूर्नामेंट में जा रहा था और उसके साथ आठ लोग थे। रास्ते मे एक सैलून पर अपने बालों को कंघी और सेटिंग करने के लिए मात्र कुछ मिनट के लिए ही रुका था तभी अचानक हमलावर आए और उसे ही निशाना बनाया।

    हमलावरों को गग्गी की पल-पल की थी खबर

    गोली चलाने के बाद आराम से हमलावर अपनी बाइक पर सवार होकर चले गए और कुछ दूर जाकर बाइक रोक कर यह भी देखा कि कोई पीछा तो नहीं कर रहा है। हालांकि हमलावर उसके बाद ग्रामीण रास्तों से होते हुए गायब हो गए और सुरक्षित भाग निकले। ये घटनाक्रम हैरान करने वाला है हमलावरों को गग्गी के पल पल की खबर कैसे थी।

    गग्गी के साथियों से पूछताछ कर रही पुलिस

    एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस गग्गी के साथियों से पूछताछ कर रही है और यह भी सही है कि गग्गी की रेकी की गई और हमलावरों को पल-पल की खबर थी, लेकिन कौन इस हत्याकांड में शामिल है, इसका खुलासा आरोपितों को पकड़ने के बाद ही होगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: ऊना में दिनदहाड़े गोलीकांड, बाल कटवा रहे युवक पर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने की नाकाबंदी