Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: केंद्रीय टीम लेगी मंडी में तबाही का जायजा, 1183 घर हो चुके हैं ध्वस्त, रिपोर्ट के बाद राहत पैकेज के आसार

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:31 PM (IST)

    Himachal Pradesh Mandi Disaster मंडी जिले में 30 जून को भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने केंद्र सरकार की टीम 19 जुलाई को आएगी। टीम में सड़क ग्रामीण विकास जल शक्ति व कृषि मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम आपदाग्रस्त गांवों का निरीक्षण कर रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी जिसके आधार पर राहत पैकेज घोषित हो सकता है।

    Hero Image
    मंडी के सराज में 30 जून की रात मची तबाही के निशान अभी भी हैं।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Pradesh Mandi Disaster, जिला मंडी में 30 जून की रात भारी वर्षा, भूस्खलन व बादल से फटने से सराज, धर्मपुर, नाचन व करसोग क्षेत्र में हुई तबाही का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की उच्चस्तरीय टीम 19 जुलाई को आएगी। गृह मंत्रालय ने एक टीम का गठन किया है। इसमें सड़क, ग्रामीण विकास, जल शक्ति व कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम आपदाग्रस्त गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर क्षति का आकलन करेगी और रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी। उसी रिपोर्ट के आधार पर राहत पैकेज या आर्थिक सहायता की घोषणा हो सकती है। जिले का सराज क्षेत्र सबसे अधिक संकट से जूझ रहा है। कई गांव संपर्क मार्गों से कट चुके हैं, खेत बह चुके हैं, मकान जमींदोज हो गए हैं। मलबे में दबे सपनों की चीख हर कोने से सुनाई दे रही है।

    मंडी जिला के सराज में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से हुआ नुकसान। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Disaster: दिल्ली से राहत पैकेज का आश्वासन लेकर लौटे मुख्यमंत्री अब कैबिनेट में लेंगे आपदा राहत पर निर्णय

    1183 घर पूरी तरह से ध्वस्त

    प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार जिले में 1183 घर पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। 160 वाहन मलबे में दबे या बह गए हैं। बेघर हुए लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। 800 से अधिक मवेशियों की मौत भी दर्ज की गई है। ग्रामीणों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग लापता हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में आपदा से पहले मिलेगी चेतावनी, अर्ली वार्निंग सिस्टम करेंगे सतर्क, मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने लिए अहम निर्णय

    धर्मपुर का खड़ी गांव पर भूस्खलन का खतरा

    धर्मपुर उपमंडल के खड़ी गांव में स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। पहाड़ी दरकने व जमीन में दरारें आने से गांव के कुछ हिस्सों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने सरकार को पत्र लिखकर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) से तत्काल सर्वेक्षण कराने की मांग की है ताकि समय रहते एहतियाती कदम उठाए जा सकें।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह; इन जिलों के लोग रहें सावधान!

    केंद्रीय टीम आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लेगी। खड़ी गांव को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है।

    -डा. मदन कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: क्या है कड़छम-वांगतू परियोजना विवाद, हिमाचल के पक्ष में फैसले से होगी कितने करोड़ रुपये कमाई

    comedy show banner
    comedy show banner