Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह; इन जिलों के लोग रहें सावधान!

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:22 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से सड़कें बाधित हैं। पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग और कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर यातायात प्रभावित हुआ है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। शिमला में भी भूस्खलन से मार्ग बाधित हुआ जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

    Hero Image
    हिमाचल में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। फाइल फोटो

    जागरण टीम, शिमला/नाहन/मंडी। पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और कीरतपुर-मनाली फोरलेन मंडी जिले के चार मील व नौ मील में बाधित हो गए हैं। सिरमौर जिले के शिलाई के उतरी में मंगलवार रात पहाड़ी से बड़ी चट्टानें व मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया है। इस कारण रातभर भारी वाहन जाम में फंसे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं, अस्पताल जाने वाले मरीजों तथा कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा। शिलाई से सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने वाले ट्रक और यात्रियों को लेकर जाने वाली बसें फंसी हुई हैं। तीन से चार जुलाई की रात को भी यह एनएच बाधित हो गया था। वहीं, कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर चार मील व नौ मील में पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।

    छोटे वाहनों को वाया कमांद-बजौरा होकर कुल्लू भेजा रहा है। शुक्रवार व शनिवार को भी मार्ग बाधित हो गया था। नाहन-श्रीरेणुकाजी सड़क बड़ोलिया पुल के समीप भूस्खलन और पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण डेढ़ घंटे बंद रही। शिमला के बैम्लोई में बुधवार सुबह भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया। इस कारण विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा। प्रशासन ने मार्ग को बहाल करवाया।

    आज से 20 तक इन जिलों में बारिश की संभावना

    बुधवार को भी शिमला सहित अन्य स्थानों पर वर्षा हुई। सिरमौर जिले में बीती रात भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने 17 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। 18 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर, 19 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी तथा 20 जुलाई को सिरमौर जिले में भारी वर्षा की संभावना है।

    प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं। मौसम विभाग का कहना है कि 21 और 22 जुलाई को प्रदेश के कुछ इलाकों में वर्षा की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। शिमला जिले में एनजेएचपीएस नाथपा बांध प्रबंधन ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- Monsoon: आज दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश, बिहार में लगातार वर्षा से उफनाईं नदियां; IMD ने जारी किया अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner