Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon: दिल्ली में आज होगी मूसलाधार बारिश, बिहार में लगातार वर्षा से उफनाईं नदियां; IMD ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:53 AM (IST)

    मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी बिहार झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली बिहार राजस्थान हरियाणा-पंजाब दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आज तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सामना करेंगे। वहीं यूपी के कई जिलों में रात ही बारिश हो रही है। बिहार और झारखंड में लगातार वर्षा से बिहार की सभी नदियां उफना गई हैं।

    Hero Image
    आज दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश, बिहार में लगातार वर्षा से उफनाईं नदियां (फोटो- पीटीआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, बिहार झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आज तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सामना करेंगे। वहीं, यूपी के कई जिलों में रात ही बारिश हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन राज्यों में होगी हल्की से भारी बारिश

    अगले 24 घंटे के दौरान, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा संभव है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

    बिहार में नदियां उफान पर

    बिहार और झारखंड में लगातार वर्षा से बिहार की सभी नदियां उफना गई हैं। जिससे कई जगह सड़कें डूट गई हैं और तटबंधों पर भी दबाव बढ़ गया है। गया व बोधगया क्षेत्र में फल्गु, मुहाने और निरंजना नदी में अबतक का सर्वाधिक जलस्त्राव हुआ है। गया जिले में बाढ़ में चार लोगों के डूबने की सूचना है। दो के शव बरामद कर लिए गए हैं।

    रेलवे पुल निर्माण के उपकरण बहे

    वर्षा के कारण मगध मेडिकल कालेज, गया की ओपीडी और नेत्र विभाग में पानी घुस गया है। गया-धनबाद रेलखंड पर मिट्टी और पत्थर खिसकने से चार घंटे परिचालन ठप रहा। परैया थाना क्षेत्र में मोरहर नदी में अचानक पानी आ जाने से रेलवे पुल निर्माण के उपकरण बह गए।

    इधर, झारखंड के उदेरास्थान से एक लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नालंदा में बाढ़ की आशंका गहरा गई है। जिराइन, लोकायन, पंचाने नदियां उफान पर हैं। डीएम ने आपात बैठक कर नालंदा जिले के छह अंचलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

    वज्रपात से 15 लोगों की मौत, नौ झुलसे

    प्रदेश के छह जिलों में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि, नौ अन्य झुलस गए। इनमें 11 मौतें खेत में काम करने व मवेशी चराने के दौरान हुईं। सर्वाधिक पांच मौत नालंदा में हुई।

    कुल्लू और मंडी जिलों में भारी वर्षा की संभावना

    हिमाचल प्रदेश में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) शिलाई के उतरी में मंगलवार रात भूस्खलन से बंद हो गया। इस कारण रातभर भारी वाहन जाम में फंसे रहे। हालांकि, छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं, अस्पताल जाने वाले मरीजों तथा कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा। शिलाई से सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने वाले ट्रक और यात्री बसें फंसी हुई हैं।

    मौसम विभाग ने गुरुवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं।

    उत्तराखंड में गौरीकुंड हाईवे 15 दिन तक प्रतिदिन तीन घंटे रहेगा बंद

    उत्तराखंड में सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में हाईवे पर स्लाइ¨डग जोन के ट्रीटमेंट को लेकर बुधवार से 15 दिन तक प्रतिदिन शाम चार बजे से सात बजे तक तीन घंटे आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान ट्रीटमेंट का कार्य चलेगा।

    केदारनाथ से आने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से सोनप्रयाग आने की अनुमति रहेगी, लेकिन सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया जाएगा। एनएच लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि सोनप्रयाग स्लाइडिंग जोन में काम शुरू किया जाएगा।

    जम्मू-कश्मीर में 23 तक भारी बारिश की चेतावनी

    जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने 17 से 23 जुलाई के बीच कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश के कारण बाढ़, भूस्खलन और पहाड़ी क्षेत्रों में पत्थर गिरने की आशंका जताई है। लोगों से कहा गया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों की यात्रा से बचें, खासकर पर्वतीय और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।

    भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश

    प्रशासन की ओर से भी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को लगभग पूरे जम्मू-कश्मीर में रुक-रुक कर वर्षा होती रही। मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक के लिए विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है।

    यह भी पढ़ें- बिहार के दो जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, मौसम विभाग का अलर्ट; जानें अपने जिले का हाल

    यह भी पढ़ें- यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल

    comedy show banner
    comedy show banner