Himachal Disaster: दिल्ली से राहत पैकेज का आश्वासन लेकर लौटे मुख्यमंत्री अब कैबिनेट में लेंगे आपदा राहत पर निर्णय
Himachal Cabinet Meeting मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से लौटने के बाद हिमाचल में आपदा राहत पैकेज पर फैसला लेने के लिए कैबिनेट बैठक करेंगे। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर विशेष पैकेज की मांग की है। शाह ने हिमाचल का दौरा करने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए पांच करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से विशेष आपदा राहत पैकेज की मांग करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला बुधवार सायं शिमला लौट आए हैं। अब राज्य सरकार शीघ्र मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए विस्तृत पैकेज का खाका तैयार करेगी। प्रतिकूल मौसम के कारण मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से शिमला लौटना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हिमाचल के लिए विशेष पैकेज देने का आग्रह किया। अमित शाह ने प्रदेश का शीघ्र दौरा कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- आपदा में हिमाचल की मदद के लिए देर रात JP Nadda के आवास पहुंचे CM Sukhu, डिन्नर पर हुई मंत्रणा, किया यह आग्रह
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मौसम परिवर्तन के चलते बादल फटने की बढ़ती घटनाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन करवाने की जरूरत भी जताई है। उन्होंने दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री डा. निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगड़िया से भी मुलाकात कर प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में आपदा से पहले मिलेगी चेतावनी, अर्ली वार्निंग सिस्टम करेंगे सतर्क, मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने लिए अहम निर्णय
मंडी के प्रभावित क्षेत्रों के लिए पांच करोड़ रुपये जारी
राज्य सरकार ने जिला मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें दो-दो करोड़ रुपये सड़कों व पानी की परियोजनाओं और एक करोड़ उपायुक्त मंडी को जारी किया है। राजस्व विभाग की ओर से यह राशि जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।