Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forest Guard Bharti: हिमाचल में वनरक्षकों के 100 पद भरने की प्रक्रिया शुरू, जिलास्तर पर होगी भर्ती, मंडी को मिले 17 पद

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:29 PM (IST)

    Himachal Pradesh Forest Guard Bharti हिमाचल प्रदेश सरकार के वन विभाग ने 100 वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती जिला स्तर पर होगी जिसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। वन विभाग अनुबंध के आधार पर इन पदों को भरेगा जिससे वन महकमे का काम सुचारू रूप से चलेगा और युवाओं को नौकरी के अवसर भी मिलेंगे।

    Hero Image
    वन रक्षकों के 100 पद भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Forest Guard Bharti, हिमाचल प्रदेश सरकार वन विभाग में 100 वन रक्षकों के पद भरेगी। राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में इन पदों को भरने की मंजूरी दी थी। अब विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलास्तर पर इसके लिए भर्ती होगी। इसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग में कुल 100 पदों को भरा जा रहा है। इसमें बिलासपुर सर्कल में 6, चंबा में 10, धर्मशाला में 10, हमीरपुर में 12, कुल्लू में 6, मंडी में 17, नाहन में 10, रामपुर में 4, शिमला में 1, सोलन में 10, वन्य प्राणी विंग शिमला में 4, वन्य प्राणी विंग धर्मशाला में 3, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में शमशी में 4 पद भरे जाएंगे।

    रोस्टर तैयार करने का निर्देश

    वनबल प्रमुख समीर रस्तोगी की ओर से इस संबंध में प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी प्रभाग, सभी सीसीएफ को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि इन पदों को भरने के लिए रोस्टर तैयार करें। इसके अनुसार ही यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

    एक वन रक्षक के पास पांच से छह वन बीट का कार्यभार

    वन विभाग में वनरक्षक (फारेस्ट गार्ड) के सैकड़ों पद खाली पड़े हुए हैं। हालात यह हैं कि एक फारेस्ट गार्ड के पास पांच से छह वन बीटों का कार्यभार है। जंगलों की रक्षा का पूरा दायित्व इन पर होता है। पिछले कुछ समय में अवैध वन कटान के मामले सामने आए हैं। ऐसे में इन के पदों को भरने की मांग उठने लगी थी।

    यह भी पढ़ें- बिहार के बाद हिमाचल की यह सड़क सुर्खियों में, PWD ने रोड बना दिया और बीच में रहने दिए बिजली के 25 खंभे, अब हो रहे हादसे

    अनुबंध आधार पर भरेगा विभाग पद

    वन विभाग में 300 के करीब फारेस्ट गार्ड को विशेष ड्यूटी के अलावा वन विभाग के मुख्यालय में भी तैनाती दी गई है। इससे खाली पदों की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है। वन विभाग सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर इन पदों को भरेगा। इससे जहां वन महकमे का काम ठीक से चलेगा, वहीं युवाओं के लिए भी नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- Himachal: रात 12 बजे रेस्टोरेंट में घुसा चोर, जेबें भर गई तो बैग ढूंढकर बटोरने लगा कैश, कैमरे में कैद वारदात

    यह भी पढ़ें- Himachal High Court: एक ही तरह के मामलों में बार-बार अपील खेदजनक, हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को दी कड़ी हिदायत

    comedy show banner
    comedy show banner