Move to Jagran APP

Shimla News: लाहुल-स्पीति में हिमस्खलन का बढ़ा खतरा, बिजली और दूरसंचार सेवाएं ठप; 263 सड़कें हुईं बंद

भारी बारिश और हिमपात के कारण जहां कृषि और बागवानों को राहत मिली है। वहीं आम जनजीवन पर काफी गहरा असर देखने को मिला है। हिमपात के चलते बिजली गुल दूरसंचार सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं। जबकि तीन एनएच सहित 263 सड़कें यातायात बंद हो गए हैं। टर नाले में हिमस्खलन से तांदी से उदयपुर सड़क बंद हो गई है।

By jaswant thakur Edited By: Deepak Saxena Published: Wed, 21 Feb 2024 02:49 PM (IST)Updated: Wed, 21 Feb 2024 02:49 PM (IST)
लाहुल-स्पीति में हिमस्खलन का बढ़ा खतरा, बिजली और दूरसंचार सेवाएं ठप।

राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात से जहां कृषि-बागवानी को राहत मिली है, वहीं जनजीवन पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है। तीन एनएच सहित 263 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। 661 ट्रांसफार्मर खराब हैं। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति की लाहुल घाटी में तीन दिन से हिमपात हो रहा है, तीन फीट से अधिक तक ताजा बर्फ गिरी है। इससे हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है।

loksabha election banner

पेयजल और दूरसंचार की सेवाओं की बढ़ी दिक्कतें

प्रशासन ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाएं ठप हैं। पानी जमने से पेयजल किल्लत भी गहरा गई है। उदयपुर उपमंडल के टर नाले में भारी हिमस्खलन होने से तांदी से उदयपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हालांकि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बीआरओ की दिक्कत बढ़ गई है। पांगी घाटी पूरी तरह से देश व दुनिया से कट गई हैं। घाटी में तीन से चार फीट तक हिमपात हुआ है।

प्रशासन ने की लोगों से बाहर न निकलनें की अपील

चंबा जिले के पांगी क्षेत्र व लाहुल के कुछ क्षेत्रों में सोमवार को बर्फीला तूफान आया था, इससे उच्च पाठशाला भुजुंड के भंडारण गृह की छत उड़ गई है। लाहुल घाटी में फागली उत्सव के लिए रिश्तेदारों के गए लोग हिमपात के चलते वहीं फंस गए हैं। घाटी में दो दिन से सभी छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है। लाहुल स्पीति जिला प्रशासन ने लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: Himachal Landslide: भूस्खलन फिर बना जान पर आफत, पहाड़ दरकने से मलबे में समाई JCB मशीन, ऑपरेटर की मौत

इन इलाकों में तीन दिनों से हो रहा भारी हिमपात

कोकसर, सिस्सू, गोंदला, तांदी, योचे, छीका, रारिक, दारचा जिस्पा, प्यूकर, केलंग, मालंग, मारबल, रापे, राशेल, कीर्तिंग, जाहलमा, थिरोट, सिंदवादी, नेंनगहर, गवाडी, चौखंग व उदयपुर सहित समस्त मायड़ घाटी में तीन दिन से भारी हिमपात हो रहा है। न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री का अंतर आया है। मौसम विभाग ने बुधवार को किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ शेष जिलों में आंधी व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में वर्षा व हिमपात को सकता है।

ये भी पढ़ें: Shimla News: सुप्रीम कोर्ट से भी ओबेराय समूह को झटका, हिमाचल सरकार को वाइल्ड फ्लॉवर हॉल होटल सौंपने के दिए आदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.