Himachal News: भाजपा विधायक के रिश्तेदार के स्टोन क्रशर पर पुलिस की दबिश, कागजों में बंद, हकीकत में हो रहा था अवैध खनन
Himachal Pradesh News हमीरपुर में पुलिस ने भाजपा विधायक के रिश्तेदार के स्टोन क्रशर पर अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सुजानपुर में महावीर स्टोन क्रशर पर दबिश दी जो विधायक आशीष शर्मा के करीबी रिश्तेदार परवीन शर्मा का है। क्रशर पिछले वर्ष से बंद था लेकिन मशीनों से अवैध खनन चल रहा था।

जागरण टीम, हमीरपुर/सुजानपुर। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भाजपा विधायक के रिश्तेदार के स्टोन क्रशर पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध खनन को लेकर यह कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को सुजानपुर में महावीर स्टोन क्रशर पर दबिश दी।
यह क्रशर परवीन शर्मा के स्वामित्व में है, जो हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा के करीबी रिश्तेदार हैं। पुलिस को इस क्रशर पर अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी, जबकि आधिकारिक रूप से यह क्रशर पिछले वर्ष जुलाई से बंद था।
मशीनों की मदद से चल रहा था अवैध खनन
लगातार हो रही वर्षा व क्षतिग्रस्त रास्तों के बावजूद, पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचने में सफल रही। वहां पाया गया कि क्रशर मालिक पोकलेन व अन्य मशीनों की मदद से पत्थरों का अवैध खनन कर रहा था।
मशीनरी व मैटेरियल जब्त कर दर्ज किया मामला
दबिश के दौरान खनन निरीक्षक और प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को भी बुलाया गया। पुलिस ने मौके से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही भारी मशीनरी और ताज़ा निकाले गए पत्थरों को जब्त किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सुजानपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: पहले पीटा और फिर ट्रक से कुचलकर आखिरी सांसें लेने के लिए छोड़ दिया, फोरलेन पर सनसनीखेज वारदात
अधिकारियों की मिलीभगत की जांच कर रही पुलिस
यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 303(2) और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धाराओं 21 और 22 के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस इस मामले में माइनिंग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: चोरी के लिए डांटने पर नाबालिग बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, ...बरामदे से घसीट कर ले गया शव
जब्त की गई सामग्री
- एक पोकलेन
- चार टिप्पर
- एक मिक्सर
- दो बैक हो लोडर (जेसीबी)
- लगभग 50 टिप्पर लोड ताज़ा निकाले गए बोल्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।