Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: रक्षाबंधन की रात बहन के घर पर भाई की हुई मौत, बिस्तर पर सांप ने गले में डसा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:19 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हमीरपुर जिले के भोरंज में रक्षाबंधन की रात रवि कुमार नामक एक व्यक्ति की सांप के काटने से दुखद मौत हो गई। रवि अपनी बहन के घर पर सो रहे थे तभी सांप ने उन्हें डस लिया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हमीरपुर के भदरु गांव के सांप के काटने से व्यक्ति की मौत हो गई।

    संवाद सहयोगी, जाहू (हमीरपुर)। जिला हमीरपुर में उपमंडल भोरंज के तहत गांव भदरु के 41 वर्षीय रवि कुमार की सांप के डसने से मौत हो गई। रक्षाबंधन की रात बहन के घर पर भाई की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, डाकघर कन्जायण निवासी रवि कुमार अविवाहित थे और अपने जीजा व बहन किरण कुमारी के घर गांव परोल में रहते थे। वह दिम्मी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार रात खाना खाने के बाद वह सोने गए। बिस्तर पर पहले से मौजूद सांप ने सोते समय उनकी गर्दन पर काट लिया।

    रवि कुमार को जैसे ही काटने का अहसास हुआ तो उसने घर के अन्य सदस्यों को बताया। घटना के बाद स्वजन ने उन्हें तुरंत दिम्मी के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    हमीरपुर से एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया, रास्ते में ही तोड़ा दम

    उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर भेज दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सुबह लगभग 5 बजे जब उन्हें एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- सावधान! आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं, हिमाचल में मिले 500 रुपये के नकली नोट; बैंक में जमा करवाने पर खुलासा

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई करेगी पुलिस

    सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी एसएचओभोरंज प्रशांत सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- शिमला के BCS बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता, प्रबंधन के फूले हाथ-पांव, प्रतिष्ठित परिवारों से हैं सभी

    यह भी पढ़ें- Himachal News: शिक्षक की मौत के बाद जाली वसीयत बनाकर 13.25 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों ने की धोखाधड़ी