Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शिक्षक की मौत के बाद जाली वसीयत बनाकर 13.25 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों ने की धोखाधड़ी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:44 PM (IST)

    Himachal Pradesh News मंडी में एक जेबीटी शिक्षक की मृत्यु के बाद दो व्यक्तियों पर जाली वसीयत बनाकर 13.25 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। शिकायतकर्ता पुष्पराज शर्मा के अनुसार आरोपियों ने भर्तृ हरि के बैंक खातों से पैसे निकाले और धोखाधड़ी की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

    Hero Image
    जिला मंडी में शिक्षक की मौत के बाद फर्जी वसीयत बनाकर लाखों रुपये की ठगी हुई है।

    जागरण संवाददाता, मंडी। नगर निगम मंडी के थनेहड़ा मोहल्ले के एक व्यक्ति की जाली वसीयत बनाकर 13.25 लाख रुपये की ठगी का मामला न्यायालय के आदेश पर थाना सदर में दर्ज हुआ है। आरोपितों ने इस ठगी को वर्ष 2020 में अंजाम दिया है। अब पुलिस शिकायतकर्ता और आरोपितों को बुलाकर पूछताछ करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थनेहड़ा मोहल्ला निवासी 64 वर्षीय पुष्पराज शर्मा के भाई जेबीटी भर्तृ हरि का 15 फरवरी, 2020 को निधन हो गया था। वह अविवाहित थे। उनके पास बैंक खातों, डाक खातों और अचल संपत्ति में बड़ी धनराशि और हिस्सेदारी थी।

    उन्होंने आरोप लगाया कि भगवान मोहल्ला के दो लोगों ने बिना कानूनी अधिकार के उनके भाई भर्तृ हरि के बैंक खातों की जानकारी ली और दो मार्च, 2020 को पांच लाख रुपये और चार मार्च, 2020 को 8.25 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। 

    यह भी पढ़ें- शिमला के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता, प्रबंधन के फूले हाथ-पांव, प्रतिष्ठित परिवारों से हैं सभी

    इसके अलावा एक जाली बसीयत (दिनांक 05/01/2020, पर प्रमाणित 21/12/2022) तैयार करके धोखाधड़ी भी की। इसका पता उन्हें तब चला जब भाई के मरने के बाद भी उनके खाते से ट्रांजेक्शन होती रही। 2020 में भी उन्होंने मामला दर्ज करवाया था, लेकिन जांच सही न होने पर वह मामला न्यायालय में ले गए। न्यायालय ने पुलिस में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। दोनों आरोपितों ने कुल 13.25 लाख रुपये ठगी और धोखाधड़ी की है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर के विरुद्ध पोस्ट में आखिर क्या है, जिस पर दर्ज हुई FIR, 2022 से चल रही साजिश

    पुलिस कर रही हस्ताक्षर की जांच

    उधर, एएसपी सचिन हीरेमठ ने बताया कि न्यायालय की ओर से मामला दर्ज करने के आदेश आए हैं। पुलिस यह जांच करेगी कि दस्तावेजों में हस्ताक्षर असली हैं या नहीं। वर्ष 2020 में भी इस मामले की शिकायत आई थी, लेकिन शिकायकर्ता जांच से संतुष्ट न होने पर न्यायालय चले गए थे।

    यह भी पढ़ें- बद्दी के दवा उद्योग से चार करोड़ प्रतिबंधित कैप्सूल गायब, CID ने ऊना में पकड़ी कुछ खेप, 6 राज्यों में तस्करी