शिमला के BCS बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता, प्रबंधन के फूले हाथ-पांव, प्रतिष्ठित परिवारों से हैं सभी
Himachal Pradesh News शिमला के एक प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल से तीन छात्र लापता हो गए हैं जिससे स्कूल प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है। शनिवार को कुछ छात्र शहर घूमने गए थे जिनमें से तीन वापस नहीं लौटे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के (BCS) बिशप काटन स्कूल निजी बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता हो गए हैं। यह स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है, जहां ज्यादातर छात्र अन्य राज्यों से आते हैं। बड़े उद्योगपतियों तथा प्रतिष्ठित परिवारों के बच्चे यहां पढ़ते हैं।
शनिवार को सप्ताहांत पर स्कूल के कुछ बच्चे शिमला शहर में घूमने आए थे। शाम के समय सभी छात्र स्कूल के हास्टल लौट गए, लेकिन तीन छात्र नहीं पहुंचे। जब उनकी गैरमौजूदगी का पता चला तो स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सदर थाना पुलिस लापता बच्चों की तलाश में जुटी है। शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों छात्रों की तलाश की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और शहर के प्रवेश व निकासी मार्गों की निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बद्दी के दवा उद्योग से चार करोड़ प्रतिबंधित कैप्सूल गायब, CID ने ऊना में पकड़ी कुछ खेप, 6 राज्यों में तस्करी
पुलिस ने बच्चों के परिवार से साधा संपर्क
पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश तेज कर दी है। पुलुिस ने बच्चों के स्वजन से भी संपर्क साधा है।
शिमला के महावीर वैली से बच्ची लापता
उधर, राजधानी शिमला के बालूगंज थाने के तहत महावीर वैली में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उनकी 11 साल की भतीजी सामान लेने के लिए घर से बाहर गई लेकिन वापस नहीं लौटी। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से बात करने के बाद पूछताछ की। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत दी है। पुलिस लापता बच्ची की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।