Himachal: एटीएम कार्ड न चलने पर पूर्व सैनिक ने मांगी मदद, शातिर ने लगा दी 75000 रुपये की चपत, आप जरूर बरतें ये सावधानी
Himachal Pradesh News कांगड़ा के नगरोटा बगवां बाजार में एक पूर्व सैनिक के साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी हुई। अज्ञात शातिर ने पीड़ित के खाते से 75500 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एटीएम कक्ष के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस लोगों को एटीएम इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतने की सलाह दे रही है।

संवाद सहयोगी, नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां बाजार में किसी काम के सिलसिले में आए पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने उनके बैंक खाते से 75,500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
65 वर्षीय विजयपाल शर्मा निवासी लाहला किसी कार्य के लिए बुधवार को नगरोटा बगवां बाजार आए थे। इस दौरान वे रुपये निकालने के लिए एसबीआइ एटीएम में गए। रुपये निकालते समय उन्हें कुछ दिक्कत हुई। इस दौरान एटीएम कक्ष में एक व्यक्ति उनकी सहायता के लिए आया। उसने पूर्व सैनिक से कहा कि वह रुपये निकालकर दे देगा। शातिर ने विजयपाल से पिन पूछा और कार्ड मांगा।
इस दौरान एटीएम कार्ड बदल लिया और रुपये न निकलने का बहाना बनाकर वहां से चला गया। इस बीच पूर्व सैनिक भी एटीएम कक्ष से बाहर आ गया। कुछ समय बाद विजयपाल के मोबाइल फोन पर बैंक खाते से 75,500 रुपये निकालने का संदेश आया। इसके बाद उन्होंने बैंक से जानकारी हासिल कि तो पता चला कि उनके खाते से रुपये निकाले जा चुके हैं।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
अपने साथ हुई ठगी को लेकर उन्होंने पुलिस थाना नगरोटा बगवां में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: नशेड़ियों का नया जुगाड़, फर्जी पर्चियों से मंगवा रहे नशीली दवाएं, इस निजी अस्पताल की पर्ची पकड़ीं
ये बरतें सावधानी
- एटीएम से रुपये निकालने के बाद कैंसिल का बटन जरूर दबाएं।
- किसी भी व्यक्ति के साथ पिन साझा न करें।
- समय-समय पर बैलेंस चेक करने के लिए मिनी स्टेटमेंट लेते रहें।
- पिन को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए।
- मोबाइल फोन में पिन सेव कर न रखें।
- कोशिश करें एक से ज्यादा एटीएम कार्ड के लिए एक ही पिन न रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।