सावधान! आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं, हिमाचल में मिले 500 रुपये के नकली नोट; बैंक में जमा करवाने पर खुलासा
Fake Notes In Himachal कुल्लू में पीएनबी बजौरा शाखा में 500 रुपये के पांच नकली नोट जमा किए गए। बैंक प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये नोट मंडी निवासी विकेश कुमार के खाते में जमा करवाए गए थे। सेब सीजन के चलते पुलिस सतर्क है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। Fake Notes In Himachal, आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए एक नई परेशानी पैदा हो गई है। प्रदेश के बाजार में नकली नोट फैल चुके हैं। जिला कुल्लू के पंजाब नेशनल बैंक की बजौरा शाखा में नकली नोट जमा करवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पीएनबी अखाड़ा बाजार कुल्लू के जिला प्रबंधक ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
दो अगस्त को करवाए हैं बैंक में जमा
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि दो अगस्त को कार्यालय में 500 रुपये के पांच नकली नोट पाए गए। इतना पुराना मामला होने के कारण चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि अब तक पता नहीं किस स्तर पर बाजार में ये नकली नोट फैल चुके होंगे।
मंडी के अंसार निवासी के खाते में जमा करवाए 500 के पांच नोट
पता करने यह बात सामने आई कि कोई विकेश कुमार पुत्र तेज राम, ग्राम अंसार, डाकघर बालू, तहसील औट, जिला मंडी के नाम से खाता संख्या 6438000100028918 में 500 रुपये के पांच नोट जमा करवा गया है। जांच में सभी नोट नकली निकले।
सेब सीजन से जोड़ कर देखा जा रहा मामला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब सीजन चल रहा है। अन्य राज्यों से बहुत ज्यादा व्यापारी प्रदेश में सेब की खरीद के लिए पहुंच रहे हैं, जो सेब के बदले भुगतान कर रहे हैं। कुल्लू जिला में भी बड़े स्तर पर सेब की खरीद फरोख्त हो रही है। पुलिस हर पहलू से इस मामले को खंगालने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: शिक्षक की मौत के बाद जाली वसीयत बनाकर 13.25 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों ने की धोखाधड़ी
नकली नोट से और कहां हुआ लेनदेन, पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि यह नोट किसने दिए और कहां से आए हैं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गई है। इसका पता लगाने में जुटी है कि नकली नोटों से और कहां-कहां लेनदेन हुआ है।
यह भी पढ़ें- शिमला के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता, प्रबंधन के फूले हाथ-पांव, प्रतिष्ठित परिवारों से हैं सभी
लेनदेन से पहले कर लें सही से जांच
पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि लेनदेन से पहले नोट सही तरीके से जांच कर लें। प्रिंटिंग व नोट के कड़कपन को जांच परख लें। महात्मा गांधी की तस्वीर के पास अंकित 500 व नीली पट्टी की बारीकी से जांच कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।