Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सावधान! आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं, हिमाचल में मिले 500 रुपये के नकली नोट; बैंक में जमा करवाने पर खुलासा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:25 PM (IST)

    Fake Notes In Himachal कुल्लू में पीएनबी बजौरा शाखा में 500 रुपये के पांच नकली नोट जमा किए गए। बैंक प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद प ...और पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में 500 के नकली नोट मिले हैं।

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Fake Notes In Himachal, आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए एक नई परेशानी पैदा हो गई है। प्रदेश के बाजार में नकली नोट फैल चुके हैं। जिला कुल्लू के पंजाब नेशनल बैंक की बजौरा शाखा में नकली नोट जमा करवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पीएनबी अखाड़ा बाजार कुल्लू के जिला प्रबंधक ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अगस्त को करवाए हैं बैंक में जमा 

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि दो अगस्त को कार्यालय में 500 रुपये के पांच नकली नोट पाए गए। इतना पुराना मामला होने के कारण चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि अब तक पता नहीं किस स्तर पर बाजार में ये नकली नोट फैल चुके होंगे। 

    मंडी के अंसार निवासी के खाते में जमा करवाए 500 के पांच नोट

    पता करने यह बात सामने आई कि कोई विकेश कुमार पुत्र तेज राम, ग्राम अंसार, डाकघर बालू, तहसील औट, जिला मंडी के नाम से खाता संख्या 6438000100028918 में 500 रुपये के पांच नोट जमा करवा गया है। जांच में सभी नोट नकली निकले।

    सेब सीजन से जोड़ कर देखा जा रहा मामला

    हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब सीजन चल रहा है। अन्य राज्यों से बहुत ज्यादा व्यापारी प्रदेश में सेब की खरीद के लिए पहुंच रहे हैं, जो सेब के बदले भुगतान कर रहे हैं। कुल्लू जिला में भी बड़े स्तर पर सेब की खरीद फरोख्त हो रही है। पुलिस हर पहलू से इस मामले को खंगालने में लगी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: शिक्षक की मौत के बाद जाली वसीयत बनाकर 13.25 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों ने की धोखाधड़ी

    नकली नोट से और कहां हुआ लेनदेन, पता लगाने में जुटी पुलिस

    पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि यह नोट किसने दिए और कहां से आए हैं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गई है। इसका पता लगाने में जुटी है कि नकली नोटों से और कहां-कहां लेनदेन हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- शिमला के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता, प्रबंधन के फूले हाथ-पांव, प्रतिष्ठित परिवारों से हैं सभी

    लेनदेन से पहले कर लें सही से जांच

    पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि लेनदेन से पहले नोट सही तरीके से जांच कर लें। प्रिंटिंग व नोट के कड़कपन को जांच परख लें। महात्मा गांधी की तस्वीर के पास अंकित 500 व नीली पट्टी की बारीकी से जांच कर लें।

    यह भी पढ़ें- बद्दी के दवा उद्योग से चार करोड़ प्रतिबंधित कैप्सूल गायब, CID ने ऊना में पकड़ी कुछ खेप, 6 राज्यों में तस्करी