Himachal News: घुमारवीं में पेड़ काटते स्लीपर समेत नीचे गिरा व्यक्ति, खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। यह घटना सिविल अस्प ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, घुमारवीं। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के तहत घुमारवीं में एक दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। सिविल अस्पताल परिसर के पास एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब एक व्यक्ति सफेदे का पेड़ काटते हुए संतुलन खो बैठा और सीधे दुकानों की छत पर जा गिरा। इसे पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सिविल अस्पताल घुमारवीं के परिसर में बनी दुकानों के पास एक पुराना सफेदे का पेड़ था। जिसे काटने के लिए कश्मीरी व्यक्ति कार्य कर रहा था। पेड़ पर चढ़कर कटाई कर रहा था, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से दुकानों की छत पर गिर गया।
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में पेड़ काटते हुए नीचे गिरकर व्यक्ति की मौत... pic.twitter.com/iMGpBfgrfo
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 12, 2025
घायल को तुरंत सिविल अस्पताल घुमारवीं लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। एम्स में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
कठुआ निवासी था 35 वर्षीय सबदर अली
मृतक की पहचान 35 वर्षीय सबदर अली पुत्र अब्दुल मोजिल निवासी कठुआ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। घुमारवीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Himachal Rain: शिमला में आफत की बारिश, छह लोग मलबे की चपेट में आए; पेड़ गिरने से चकनाचूर हुई गाड़ियां, VIDEO
पत्नी व स्वजन पहुंचे शव लेने
सोमवार को उसकी पत्नी प्रवीना बेगम व परिजन घुमारवीं पहुंचे, जहां पर एसडीएम घुमारवीं ने 30 हजार रुपये फौरी राहत के रूप में पीड़ित परिवार को दिए। इसके साथ ही उन्हें अन्य सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में टोल टैक्स पर NHAI की बड़ी राहत, आपदा में क्षतिग्रस्त फोरलेन पर कम लगेगा शुल्क, इस पैमाने से तय होगी दर
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने बताया पेड़ की कांटछांट करते हुए गिरने से एक कश्मीरी व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।