Himachal Landslide: बिलासपुर में फोरलेन पर भूस्खलन से वनवे हुआ यातायात, संपर्क मार्ग भी बंद; भवनों को नुकसान
Landslide in Himachal बिलासपुर जिले में बारिश के कारण भूस्खलन और पेड़ गिरने से सड़कें बाधित हो गई हैं जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वनवे ट्रैफिक चल रहा है। भारी बारिश से कई पशुशालाएं और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। उपायुक्त ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर। Landslide in Himachal, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में वर्षा के बाद मंगलवार को खिली धूप के बावजूद लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं। बिलासपुर जिला में तीन सड़कें क्षतिग्रस्त होने व भूस्खलन व पेड़ गिरने से बाधित हो गईं। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन समलेटू और मैहला में भारी भूस्खलन हुआ है, इस कारण फोरलेन के करीब चार किलोमीटर हिस्से पर वनवे ट्रैफिक चल रहा है।
हालांकि जिला में दो सड़कों को खोल दिया गया है, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़क को खुलने में समय लग सकता है। बिलासपुर जिला में पिपलूघाट सरयून खास संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया। इसे खोलने के लिए त्वरित मशीनरी भेजी गई है।
इसके साथ ही पुराने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण बनेर नामक स्थान के समीप पर एक चीड़ का पेड़ पहाड़ी से गिरकर सड़क के बीचों बीच आ गिरा। इससे दोनों ओर का यातायात कुछ घंटों के लिए बाधित हो गया। इससे बसों के रूट प्रभावित हुए और कार्यालयों की ओर जा रहे कर्मचारी तथा अन्य यात्री समय पर अपने गंतव्यों तक देरी से पहुंच पाए। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए सड़क पर गिरे पेड़ को हटा दिया। साथ ही बाड़ी करंगोड़ा में भूस्खलन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा में चलती बस की छत चीरकर अंदर गिरी चट्टान, 30 यात्री थे सवार, दो को आई चोटें, VIDEO
भारी बारिश से तीन पशुशालाएं क्षतिग्रस्त
इसके अलावा जिला में तीन पशुशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तलवाड़ा के तहत छाड़ल में सुनील कुमार पुत्र दुनी चंद की पशुशाला क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सरयून खास में जमना देवी पत्नी बृज लाल का पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इससे करीब 80 हजार रुपये का नुकसान आंका गया है। इसके साथ ही पंचायत कुठेड़ा के गांव मलोह में संजय कुमार पुत्र मुंशी राम की पशुशाला क्षतिग्रस्त हो गई। इससे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान आंका गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में टोल टैक्स पर NHAI की बड़ी राहत, आपदा में क्षतिग्रस्त फोरलेन पर कम लगेगा शुल्क, इस पैमाने से तय होगी दर
लुरहाणी के बरोटा में मकान क्षतिग्रस्त, PWD को 1.90 करोड़ की चपत
पंचायत लुरहाणी गांव बड़ोटा में राकेश कुमार का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने से करीब तीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। बिलासपुर जिला में लोक निर्माण विभाग को करीब एक दिन में 1.90 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है।
यह भी पढ़ें- Himachal Rain: शिमला में आफत की बारिश, छह लोग मलबे की चपेट में आए; पेड़ गिरने से चकनाचूर हुई गाड़ियां, VIDEO
बरसात के दौरान बरतें सावधानी : उपायुक्त
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि जिला में विभिन्न स्थानों पर पशुशालाओं और सड़क को नुकसान पहुंचा है। जिला में लोगों से आग्रह है कि वह बरसात के मौसम में सावधानी बरतें। यदि कहीं कोई नुकसान होता है तो उसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को जरूर दें ताकि उनकी मदद की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।