Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में टोल टैक्स पर NHAI की बड़ी राहत, आपदा में क्षतिग्रस्त फोरलेन पर कम लगेगा शुल्क, इस पैमाने से तय होगी दर

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    Himachal Pradesh Highway Toll हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से फोरलेन क्षतिग्रस्त होने के कारण एनएचएआई टोल टैक्स कम करने पर विचार कर रहा है। मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। क्षतिग्रस्त मार्गों पर टोल दरें कम करने के लिए यह मामला केंद्रीय मंत्रालय को भेजा जाएगा। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई नुकसान का आकलन कर रहा है

    Hero Image
    एनएचएआई हिमाचल में टोल टैक्स पर राहत देने जा रहा है।

    मुकेश मेहरा, मंडी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण फोरलेन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस बीच एनएचएआई ने वाहन चालकों व मालिकों को टोल टैक्स पर बड़ी राहत दी है। एनएचएआई ने खराब फोरलेन पर कम टोल टैक्स वसूलने का फैसला लिया है। बरसात की मार झेल रहे लोगों के लिए यह बड़ी राहत है। प्रदेश में भारी बारिश से फोरलेन व हाईवे की भी हालत बद्तर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 टोल प्लाजा हैं हिमाचल में

    मंडी में टकोली व बलोह और कुल्लू के डोभीनाला में टोल प्लाजा हैं। इसके अलावा सोलन के सनवारा, बिलासपुर और कांगड़ा में रानीताल के पास मटौर-शिमला हाईवे पर भी टोल प्लाजा है। इन फोरलेन पर भी बरसात में भारी नुकसान हुआ है।

    मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर सबसे ज्यादा नुकसान

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बरसात में क्षतिग्रस्त हुए 70 किलोमीटर लंबे मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर भी टोल टैक्स को कम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए फोरलेन को कितना नुकसान हुआ है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

    डैमेज रिपोर्ट के आधार पर कम होगी दर

    डैमेज रिपोर्ट को केंद्रीय मंत्रालय को भेजा जाएगा और उसी के आधार पर टोल टैक्स की दर कम होगी। 30 जून की आपदा के बाद से मनाली-कीरतपुर फोरलेन कई जगह पर क्षतिग्रस्त हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा में चलती बस की छत चीरकर अंदर गिरी चट्टान, 30 यात्री थे सवार, भयानक VIDEO आया सामने

    10 जगह एकतरफा चल रहा यातायात

    नौ मील,चार मील, कैंची, मोड़, दवाड़ा, जोगनी मोड़, हनोगी टनल के पास हालात खराब हैं। करीब 10 जगह पर यातायात को एकतरफा चलाया जा रहा है। बदहाल स्थिति होने के बावजूद यहां से गुजरने वाले वाहनों से टोल लेने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया था।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: शिमला में आफत की बारिश, छह लोग मलबे की चपेट में आए; पेड़ गिरने से चकनाचूर हुई गाड़ियां, VIDEO

    एनएचएआई तैयार कर रहा डैमेज रिपोर्ट

    लोकसभा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर नें भी केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले को उठाया है। वहीं एनएचएआई अब पूरे फोरलेन की में हुए नुकसान की डैमेज रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसके बाद इस मामले को केंद्रीय मंत्री के पास भेजा जाएगा। वहां से आने वाले आदेशों के अनुसार ही टोल टैक्स की दरें कम होगी।

    बरसात के कारण फोरलेन को काफी नुकसान हुआ है। लोगों की मांग और असुविधा को देखते हुए इसकी डैमेज रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही टोल टैक्स को कम करने का निर्णय होगा।

    -वरुण चारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: एनएचएआई का ट्रायल सफल, 15 अगस्त से चलेगा वार्षिक टोल पास, जान लीजिए नियम व प्रक्रिया