कार में आए बदमाशों ने कमालपुर सरपंच के भाई और बेटे को मारी गोली
यमुनानगर में कार में आए बदमाशों ने कमालपुर सरपंच के भाई और बेटे को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। लॉकडाउन के बीच यमुनानगर में बदमाशों ने सरपंच के भाई और बेटे को गोली मार दी। कार सवार आए बदमाशों ने पहले विवाद किया इसके बाद दोनों को गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग आए तो बदमाश भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर यमुनानगर थाना एरिया के गांव कमालपुर के सरपंच प्रदीप राणा के भाई व बेटे पर देर शाम फायङ्क्षरग की गई। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सरपंच प्रदीप राणा ने बताया कि उनका बेटा सूरज प्रताप खेतों में पानी चलाने के लिए गया था। गेहूं कटाई का भी कार्य चल रहा है। तूड़ी उठवाने के लिए पास के ही गांव अकालगढ़ में लेबर लेकर आनी थी। उनका भाई दलीप कुमार और बेटा सूरज अकालगढ़ गांव में लेबर से बात कर वापस लौट रहे थे।
कार सवार थे चार से पांच लोग
शाम करीब आठ बजे रास्ते में कार सवार चार-पांच लोगों ने रोक लिया। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी और गोली मारने की धमकी दी। दलीप व सूरज भागने लगे, तो बदमाशों ने उन पर फायर दाग दिया। दलीप के पैरों में गोली लगी और सूरज की जांघ में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास खेतों से लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों को देख आरोपित कार लेकर भागने लगे। जब आरोपित भागने लगे, तो कच्चे रास्ते पर सामने से जेसीबी आ गई। जिस पर बदमाश कार से उतरकर खेतों से भाग निकले। बाद में ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया और पुलिस को सूचना दी।
पुराना विवाद के चलते हुई फायरिंग
एरिया में चर्चा यह है कि जिन लोगों ने फायरिंग की है। वह पास के ही गांव के रहने वाले हैं। उनके साथ सरपंच के परिवार का पुराना विवाद चल रहा है। पहले भी सरपंच के परिवार पर हमला हो चुका है। वहीं सरपंच प्रदीप राणा का कहना है कि हमने दो लोगों को पहचान लिया है। इस बारे में पुलिस को बता दिया गया है। इन लोगों पर पहले भी कई केस दर्ज हैं। इनसे हमारे परिवार को खतरा है। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह का कहना है कि सूचना मिली है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: पीएम का आया फोन, बोले- बहन की आवाज अभी भी बहुत कड़क है, प्रधानमंत्री की बहन हूं कड़क क्यों ना होगी
ये भी पढ़ें: Lockdown and Coronavirus लॉकडाउन 2.0 में ढील के बाद घूमा उद्योगों का पहिया, अब टेक्सटाइल निर्यातकों को अवसर की तलाश
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को रोकने पर हमला, पुलिस पर किया पथराव
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र की कोरोना आशंकित महिला की मौत, सैंपल रिपोर्ट आने के बाद शव सौंपने का फैसला
पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।