Palwal: चौपाल पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, नहीं लग पाया हत्यारोपितों का सुराग
पलवल के चांदहट थाना अंतर्गत गांव खजूरका में मंगलवार रात चौपाल पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गांव खजूरकाका के रहने वाले जीतराम ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है। उसका 26 वर्षीय चचेरा भाई तोताराम अविवाहित है और वह घर के पास ही बनी गांव की चौपाल पर सोता है।
पलवल, जागरण संवाददाता। पलवल के चांदहट थाना अंतर्गत गांव खजूरका में मंगलवार रात चौपाल पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अभी तक भी हत्या करने वाले आरोपितों का सुराग नहीं लग पाया है।
मौके से ही खून से सना हुआ फायदा भी बरामद हुआ है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला नागरिक अस्पताल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है।
तोताराम रोजाना चौपाल पर सोता था
चांदहट थाना डीएसपी विजयपाल के अनुसार मामले में गांव खजूरकाका के रहने वाले जीतराम ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है। उसका 26 वर्षीय चचेरा भाई तोताराम अविवाहित है और वह घर के पास ही बनी गांव की चौपाल पर सोता है।
मंगलवार की रात को उसका तोताराम रोजाना की तरह चौपाल पर सोया हुआ था। सुबह करीब साढ़े पांच गांव के ही दो युवक नौकरी खत्म कर गांव लौटे तो उन्होंने देखा कि तोताराम मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद उन्होंने तुंरत उन्हें मामले की सूचना दी।
शव के आसपास बिखरा था खून
वह मौके पर पहुंचे और देखा कि तोताराम का शव चारपाई पर पड़ा हुआ है और आसपास खून बिखरा हुआ है। तोताराम के गले पर चोट के गहरे निशान हैं। चारपाई के पास ही एक फावड़ा रखा हुआ था, जिस पर भी खून लगा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शिकायतकर्ता के अनुसार तोताराम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस जल्द से जल्द आरोपितों का पता लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की है।
एफएसएल टीम जुटा रही साक्ष्य
डीएसपी विजयपाल के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को मामले की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
एसएफएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वह मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। जल्द ही युवक की हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।