पलवल में हथियारों के बल पर लूटपाट का आरोप, देशी कट्टे से की फायरिंग; पांच नामजद
शिकायत के अनुसार कृष्ण सौंध गांव में फ्रिज मरम्मत का काम करता है। जैसे ही वह गांव अंधोप गांव के जंगल में बने राधा रानी ईट भट्ठे के पास पहुंचे तो वहां पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार अंधोप के ही रहने वाले संतोष मनीष मोनू अंकित व संजू ने लूट की नियत से उन फायर कर दिया। लेकिन जैसे-तैसे करके वह बच निकला।
हथीन, संवाद सहयोगी। बहीन पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार अंधोप के पांच युवकों के खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज किया है। आरोपितों पर देशी के कट्टे से सीधे फायर करने के भी आरोप हैं। अभी तक पांचों आरोपित फरार बताए गए हैं। पुलिस केस की जांच पड़ताल कर रही है।
अंधोप के रहने वाले कृष्ण ने बहीन पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीते शनिवार की रात को वह अपनी मोटर साइकिल से सवार होकर रात को करीब आठ बजे सौंध गांव से अपने गांव अंधोप आ रहा था।
आरोपितों ने की हवाई फायरिंग
शिकायत के अनुसार कृष्ण सौंध गांव में फ्रिज मरम्मत का काम करता है। जैसे ही वह गांव अंधोप गांव के जंगल में बने राधा रानी ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तो वहां पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार अंधोप के ही रहने वाले संतोष, मनीष, मोनू, अंकित व संजू ने लूट की नियत से उन फायर कर दिया। लेकिन जैसे-तैसे करके वह बच निकला। बाद में पांचों आरोपितों ने गांव में भी हवाई फायर किए हैं।
पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर पांचों युवकों के विरुद्ध लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है, आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।