Palwal News: खेत में बनी मचान से लटका मिला युवक का शव, पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका
पलवल के छांयसा गांव में शनिवार की देर रात को एक 20 वर्षीय युवक आदिल का शव गांव से बाहर बाजरे के खेत में बनी मचान में रस्सी से लटका हुआ मिला है। वह सांय चार बजे गांव के जंगल में अपने बाजरे के खेत पर गया था। मृतक के भाई का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है।
हथीन, संवाद सहयोगी। खंड के छांयसा गांव में शनिवार की देर रात को एक 20 वर्षीय युवक आदिल का शव गांव से बाहर बाजरे के खेत में बनी मचान में रस्सी से लटका हुआ मिला। मृतक के भाई रसीद ने गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल की नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मृतक के स्वजन ने नूंह के मेडिकल कालेज में बोर्ड से मेडिकल कराने की मांग की, जिस पर पुलिस ने शव को नूंह के नल्हड़ मेडिकल में पहुंचा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाजरे के खेत पर गया था आदिल
गांव छांयसा के रहने वाले रसीद ने पुलिस शिकायत में बताया है कि उनका भाई 20 वर्षीय भाई आदिल शनिवार सांय चार बजे गांव के जंगल में अपने बाजरे के खेत पर गया था। सांय तक उसका भाई वापस नहीं लौटा। ऐसे में स्वजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रात को करीब 12 बजे स्वजन बाजरे के खेत पर गए तो खेत में बनी मचान की लकड़ियाें के पर आदिल का शव लटका मिला।
कुछ दिन पहले कुछ लोगों से हुई थी कहासुनी
स्वजन ने डायल 112 पर नंबर फोन करके पुलिस को बुला लिया। रसीद ने पुलिस शिकायत में गांव के कुछ लोगों पर रंजिश के तहत हत्या के आरोप लगाए हैं। रसीद का आरोप था कि कुछ दिन पहले गांव के एक समुदाय के लोगों से उसके भाई की कहासुनी हो गई थी। उस वक्त दूसरे समुदाय के लोगों ने उसके भाई को मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए पलवल की अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर मृतक के स्वजन मेडिकल डॉक्टरों के बोर्ड से कराने की मांग करने लगे तथा नूंह के नल्हड़ कालेज में बोर्ड की मांग को लेकर पुलिस ने शव को पलवल अस्पताल से नूंह पहुंचा दिया है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल लापता के विरुद्ध केस दर्ज करके जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।