Palwal: घर से अपहरण, दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी... सातवीं की छात्रा के साथ स्टेडियम में हुआ गलत काम
पलवल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग का घर से अपहरण कर स्टेडियम में ले जाकर दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर एक नामजद आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्ची की मां ने परिवार की बदनामी के डर से यह बात दबा दी।
पलवल, जागरण संवाददाता। मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग का घर से अपहरण कर स्टेडियम में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर एक नामजद आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार, मामले में मुंडकटी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत दी है कि उसकी नाबालिग बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। छुट्टी होने के बाद उसकी बेटी बच्चों के साथ घर के बाहर चौपाल पर खेल रही थी। उसी दौरान मनोज नाम का युवक आया और उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर स्टेडियम में ले गया।
जान से मारने की भी दी धमकी
आरोप है कि मनोज ने स्टेडियम में उसकी बेटी के साथ गलत काम किया और जब उसकी बेटी रोने लगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे उसकी नाबालिग बेटी डर गई। नाबालिग बच्ची ने उक्त सारी बातें अपने घर आकर अपनी मां को बताई।
बच्ची की मां ने परिवार की बदनामी के डर से यह बात दबा दी। मगर इसी दौरान पीड़िता की भाभी तीज पर्व पर उससे मिलने के लिए आई तो बच्ची की मां ने पूरी कहानी अपनी भाभी को बताई, जिसके बाद पीड़िता अपनी भाभी के साथ महिला थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत महिला पुलिस थाने में दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।