Palwal Crime: युवती को घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट
चांदहट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से रास्ते से युवती को घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता युवती की शिकायत पर छह नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार मामले में चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शिकायत दी है।
पलवल, जागरण संवाददाता। चांदहट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से रास्ते से युवती को घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर मां-बेटी के साथ मारपीट की गई। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता युवती की शिकायत पर छह नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार मामले में चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शिकायत दी है कि गांव के ही रहने वाले रवि व पिंटू उसे रास्ते में आते-जाते समय अश्लील ईशारे व अश्लील शब्द बोलते थे। आरोपित रास्ते में उसका पीछा करते थे। पीड़िता शाम के समय अपने प्लाट से दूध लेकर घर की तरफ जा रही थी, उसी दौरान रास्ते में रवि व पिंटू खड़े हुए थे।
दोनों पीड़िता को अकेली देखकर अश्लील इशारे व फब्तियां कसने लगे। पीड़िता ने विरोध किया तो दोनों उसे रवि के घर के अंदर खींच कर ले गए और विरोध करने पर मारपीट कर उसका दांत तोड़ दिया। इसके बाद भी आरोपित नहीं माने और उसके कपड़े फाड़कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे।
शोर सुनकर पहुंची मां
पीड़िता का शोर सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंच गई। उसकी मां ने जब आरोपितों का विरोध किया तो उसी दौरान बाबूराम, रिंकू, सचिन व राहुल हाथों में फरसा, बल्लम, सरिया व लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। आरोपितों ने उसे व उसकी मां को पीटना शुरू कर दिया।
झगड़े का शोर सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने उन्हें बचाया। इसके बाद आरोपित उनका पीछा करते हुए उनके घर के अंदर घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। घर में हो रहे झगड़े का शोर सुनकर पड़ोसी आए और उन्हें दोषियों से बचाया। आरोपित धमकी देकर गए है कि आज तो बच गई, आगे जब भी मौका मिला तो इज्जत लूटकर ही दम लेंगे और जान से खत्म कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।