Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल को अयोध्या ले जा सकती है एसटीएफ, CCTV फुटेज खोलेगी आतंकी के साथी का राज; धरपकड़ के लिए लगाई गई टीमें

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 12:43 PM (IST)

    फरीदाबाद के पाली गांव में पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के साथी की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। एसटीएफ खेत के एक किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर अपने साथ ले गई है। वहीं अब्दुल रहमान को ऑटो से पाली गांव तक छोड़ने वाले चालक की भी तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    फरीदाबाद से पकड़ा गया था खेतों में छिपा आतंकी अब्दुल रहमान। फोटो- जागरण

    जागरण संवादाता, फरीदाबाद। पाली गांव में खेत पर बने कोठरे से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान के साथी की तलाश में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ खेत के एक किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर अपने साथ ले गई है। जिसमें शनिवार और रविवार की फुटेज को चेक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ पुलिस अब्दुल रहमान को आटो से पाली गांव तक छोड़ने वाले चालक को भी तलाश रही है। रहमान का साथी ही कोठरे में मिट्टी के नीचे हैंड ग्रेनेड दबा गया था। जिसको लेकर अब्दुल रहमान को चार मार्च को अयोध्या जाना था।

    इसी स्थान पर छिपा था आतंकी। फोटो- जागरण

    हालांकि एसटीएफ इस मामले में लोकल कनेक्ट होने से साफ इनकार कर रही है। वहीं ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ अब्दुल रहमान को अयोध्या भी लेकर जा सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद से शुरू की तैयारी 

    सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान पिछले साल रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही आतंकवादी संगठन के इशारे पर काम शुरू कर दिया था। उसे वीडियो काल कर ब्रेन वाश किया जाना शुरू कर दिया गया और आपत्तिजनक जानकारी दी जाने लगी।

    आतंकी संगठन के वीडियो कॉलिंग पर दी गई ट्रेनिंग से प्रेरित होकर उसने राममंदिर की रेकी की। साथ ही जगह-जगह की वीडियो बनाई। उसके फोन से कई इस तरह के वीडियो जांच टीम को मिली है।

    30 मीटर तक पहुंचा सकता था क्षति

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निष्क्रिय दो हैंड ग्रेनेड 30 मीटर तक क्षति पहुंचा सकते थे। अगर रहमान अपने मंसूबे में सफल हो जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान पिस्तौल बनाने में भी माहिर है।

    ये भी पढ़ें-