Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Terrorist Arrest : 'मेरे बच्चे में ऐसा कुछ नहीं..', फरीदाबाद में पकड़ाए आतंकी की मां का छलका दर्द, सुनिए व्यथा

    गुजरात एटीएस फरीदाबाद एसटीएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त टीम ने फरीदाबाद में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह शख्स यूपी के अयोध्या का रहने वाला है और राम मंदिर पर हमला करने की साजिश रच रहा था। उसकी मां ने उसे बेकसूर बताया है। उसकी मां कहती है मेरे बच्चे में ऐसा कुछ नहीं है। उसे झूठा फंसाया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh KumarUpdated: Tue, 04 Mar 2025 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    आतंकी की मां का बयान सामने आया है। ANI

    डिजिटल डेस्क, फरीदाबाद। गुजरात एटीएस, फरीदाबाद एसटीएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की संयुक्त टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी कर एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह शख्स यूपी के अयोध्या का रहने वाला है। इस बीच उसकी मां का बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुलिस ने हमें कुछ नहीं बताया'

    उसकी मां कहती है, "मेरे बच्चे में ऐसा कुछ नहीं है। उसे झूठा फंसाया जा रहा है। उसने कभी ऐसा कुछ नहीं किया। यह सब झूठ है। हमें इस बारे में कुछ नहीं पता। उसने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा। वह सिर्फ बैटरी से चलने वाला रिक्शा चलाता था। वह दिल्ली गया था। पुलिस ने हमें कुछ नहीं बताया। वे उसे (उसके पति को) अपने साथ ले गए।"

    आगे कहा, "मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कृपया मेरे बच्चे को मेरे पास वापस भेज दीजिए। उसने कुछ नहीं किया है। उसे झूठा फंसाया जा रहा है। वह बीमार था और उसके दिल में छेद था। दान से जरूरी पैसे इकट्ठा करने के बाद उसका ऑपरेशन भी हुआ था। हमारा सिर्फ एक बेटा और तीन बेटियां हैं। हमारे पास और कोई नहीं है।"

    खेत में घर बनाया था आतंकी

    बता दें कि आतंकी अब्दुल रहमान ने पुलिस और लोगों की नजरों से बचने के लिए फरीदाबाद के पाली गांव के खेतों में एक कमरा बनाया हुआ था। खेतों में रात को अंधेरा रहता है क्योंकि बिजली नहीं है। वहां जाने का कोई उचित रास्ता भी नहीं है। इसीलिए आतंकी ने इस जगह को चुना और तीन दिन तक आराम से वहां रहा।

    पाली गांव के खेत पर ट्यूबवेल का कोठरा, जहां आतंकी अब्दुल रहमान रहता था। फोटो- जागरण

    राम मंदिर पर हमला करने की साजिश

    सूत्रों की मानें तो यह आतंकी अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने की साजिश रच रहा था। हालांकि, एक-दो ग्रामीणों ने उसे देख लिया था, लेकिन उसे नशे में समझकर उससे पूछताछ नहीं की। अगर ग्रामीण सतर्क होते तो उसे पहले ही दिन पकड़ा जा सकता था।

    यह भी पढ़ें : PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : फ्री में मिलेगी बिजली... कम खपत पर मिलेंगे पैसे, लाभ उठाने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन