Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : फ्री में मिलेगी बिजली... कम खपत पर मिलेंगे पैसे, लाभ उठाने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

    By Balwan Sharma Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 04 Mar 2025 04:11 PM (IST)

    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से गरीबों को मिलेगी मुफ्त बिजली। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए लगभग 100 प्रतिशत सब्सिडी के साथ पूरी तरह से मुफ्त में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। एडीसी ने कहा कि इस योजना से न केवल गरीबों को बिजली बिलों में राहत मिलेगी बल्कि वे बिजली का कम उपयोग करेंगे तो उन्हें पैसे भी मिलेंगे।

    Hero Image
    इस योजना से गरीबों को बिजली बिलों में राहत मिलेगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नारनौल। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से गरीब लोगों का आर्थिक उत्थान होगा। यह सरकार की प्रमुख योजना है। ऐसे में अधिकारी अधिक से अधिक नागरिकों को इस योजना में आवेदन करने के लिए प्रेरित करें।

    यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने आज लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए।

    बिजली बिलों में राहत मिलेगी

    एडीसी ने कहा कि इस योजना से न केवल गरीबों को बिजली बिलों में राहत मिलेगी बल्कि वे बिजली का कम उपयोग करेंगे तो उन्हें पैसे भी मिलेंगे। एडीसी ने कहा कि हरियाणा व केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना मुफ्त सौर ऊर्जा का बेहतरीन अवसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना से न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण की रक्षा भी होगी।

    मुफ्त में सोलर पैनल लगाए

    एडीसी ने बताया कि इस योजना से हर महीने सौर ऊर्जा से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए लगभग 100 प्रतिशत सब्सिडी के साथ पूरी तरह से मुफ्त में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने पर लगभग 1.20 लाख से 1.30 लाख रुपये का खर्च आएगा। यह राशि पहले जमा करानी होगी।

    सोलर सिस्टम लगाने के बाद सरकार की ओर से सब्सिडी उसी खाते में जमा करवाई जाएगी। इस योजना के लिए बैंक लोन की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित विक्रेताओं से सुझाव भी मांगे।

    नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर करें रजिस्ट्रेशन

    एडीसी ने बताया कि योजना के तहत पंजीकरण करवाने के लिए सरकारी वेबसाइट registration.pmsuryaghar.gov.in पर जा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 155555 पर संपर्क किया जा सकता है।

    उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए लाभार्थी के पास कानूनी तौर पर अपना मकान और उपयुक्त छत होनी चाहिए। साथ ही वैध बिजली कनेक्शन भी होना चाहिए। इसके अलावा लाभार्थी ने पहले कोई सरकारी सोलर सब्सिडी का लाभ न लिया हो।

    50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी

    एडीसी ने बताया कि 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से दो किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपये तक की सब्सिडी और हरियाणा सरकार की ओर से 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।

    1.80 लाख से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, जबकि हरियाणा सरकार की ओर से 20 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

    78 हजार रुपये तक की सब्सिडी

    उन्होंने बताया कि 3 लाख रुपये से अधिक आय वाले उपभोक्ताओं को 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना ग्रामीण व शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है।

    इस बैठक में बिजली निगम के एसई जोगिंद्र हुड्डा व डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें : 'आपने दिल्ली को डूबने से बचाया...', LG की तारीफ कर CM रेखा गुप्ता ने क्यों किया केदारनाथ का जिक्र?