Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के बाद अब फरीदाबाद से पकड़ाया आतंकी, दो ग्रेनेड बरामद; ISI से कनेक्शन समेत कई राज खुले

    पाली गांव में रविवार देर शाम गुजरात एसटीएफ ने हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर आतंकवादी को काबू किया। पकड़े गए आतंकवादी के पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पाली गांव में फार्म हाउस के पास ट्यूबवेल के लिए बने कोठरे में छिपकर रह रहा था। ट्यूबवेल मालिक का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था।

    By deepak pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 03 Mar 2025 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात व हरियाणा एसटीएफ ने आतंकी को दबोचा। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। गुजरात और हरियाणा एसटीएफ ने रविवार को पाली गांव से एक आतंकी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आतंकी अब्दुल रहमान मूल रूप से उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है। वह यहां शंकर के नाम से रह रहा था। एसटीएफ ने उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से पकड़ा गया था आतंकी परवेज

    अब्दुल की गिरफ्तारी के तीन दिन पहले 27 फरवरी को दिल्ली में निजामुद्दीन बस्ती स्थित एक गेस्ट हाउस से जम्मू से भागे आतंकी परवेज अहमद खान उर्फ पीके को पकड़ा गया था।

    विदेश जाने की फिराक में था आतंकी

    परवेज कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, टीआरएफ और हिजबुल मुजाहिदीन समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क की अहम कड़ी के रूप में काम कर रहा था। वह दिल्ली से विदेश जाने की फिराक में था।

    अब्दुल और पीके संपर्क में थे या नहीं?

    बताया जाता है कि अब्दुल भी 27 फरवरी को ही पाली गांव पहुंचा था। ऐसे में यह आशंका भी है कि कहीं अब्दुल व पीके संपर्क में तो नहीं थे।

    नाम बदलकर रह रहा खेत के बंद पड़े ट्यूबवेल के कोठरे में

    पाली गांव से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान यहां एक फार्म हाउस के पास ट्यूबवेल के लिए बने कोठरे में रहता था। ट्यूबवेल मालिक का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था और यहां कोई आता-जाता नहीं था।

    आतंकवादी संगठनों से था आतंकी अब्दुल का संबंध

    गुजरात एसटीएफ को अब्दुल रहमान के पाली गांव में छिपे होने के बारे में इनपुट मिला था जिसे उसने हरियाणा एसटीएफ के साथ साझा किया। फिर दोनों राज्यों की एसटीएफ ने रविवार शाम को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार आतंकी अब्दुल का संबंध पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों से था। वह उनके लगातार संपर्क में था।

    साजिश का पता लगाने में जुटी एसटीएफ

    अब एसटीएफ यह पता लगा रही है कि कहीं वह फरीदाबाद में रहकर हरियाणा या दिल्ली में किसी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं रच रहा था।

    इस बारे में जब गुजरात एसटीएफ के डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आतंकी अब्दुल से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने इस मामले में किसी जानकारी से इनकार किया।

    ये भी पढ़ें-

    पाकिस्तान: लोगों को बस से उतारा मौत के घाट, गोली मारने से पहले लोगों के पहचान पत्र देख रहा था हमलावर