Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान: लोगों को बस से उतारा मौत के घाट, गोली मारने से पहले लोगों के पहचान पत्र देख रहा था हमलावर

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान के बारखान इलाके में हथियारबंद लोगों ने बस को रोककर 7 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। ये लोग क्वेटा से पंजाब जा रहे थे। पहचान पत्र देखकर इन यात्रियों को बस से उतारकर पास के पहाड़ों पर ले जाया गया और उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घटना बलूचिस्तान के बारखान इलाके की है।

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बस से उतारकर सात यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हथियारबंद लोगों ने क्वेटा से पंजाब जा रही बस को रास्ते में रोका और उसमें सवार लोगों के पहचान पत्र देखकर उनमें से सात लोगों की हत्या की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बलूचिस्तान के बारखान इलाके की है। बस जब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी तभी उसे रोका गया। इसके बाद हथियारबंद लोगों ने बस में बैठे यात्रियों के पहचान पत्र देखे और उनमें से सात को उतारकर नजदीक के पहाड़ पर ले गए और वहीं पर उन्हें गोली मार दी।

    10-12 लोगों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

    बारखान के उपायुक्त वकार खुर्शीद आलम ने घटना और मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि मारे गए लोग पंजाब प्रांत के थे और वे लाहौर जा रहे थे। मृतकों के शवों को नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है।

    बस के एक यात्री ने जियो न्यूज को बताया कि घटना को कलाश्निकोव राइफलों से लैस 10-12 लोगों ने अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने इलाके में हत्यारों की तलाश का काम शुरू कर दिया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। वैसे बलूचों के सशस्त्र संगठन अक्सर पड़ोस के पंजाब प्रांत के लोगों पर हमले करते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'कूड़ेदान में फेंक दी पगड़ी, खाने में सिर्फ...', अमेरिका से लौटे सिख युवकों का सामने आया दर्द