Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर था टारगेट, फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी की मदद करने वाले स्लीपर सेल की चप्पे-चप्पे पर हो रही तलाश

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 01:38 PM (IST)

    फरीदाबाद में गिरफ्तार आतंकवादी अब्दुल रहमान से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसे पाली या उसके आसपास के गांव में मौजूद स्लीपर सेल ने हैंड ग्रेनेड उपलब्ध करवाए थे। एसटीएफ अब हैंडग्रेनेड उपलब्ध करवाने वाले की तलाश कर रही है। आतंकवादी को संगठन द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाती थी और हमले से संबंधित वीडियो दिखाकर उसका ब्रेनवाश किया गया था।

    Hero Image
    फरीदाबाद में आतंकी गिरफ्तारी स्लीपर सेल की तलाश में जुटी एसटीएफ। फाइल फोटो

    दीपक पांडेय, फरीदाबाद।Terrorist Abdul Rehman arrested from Pali: पाली गांव में आतंकवादी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ को इनपुट मिला है कि फरीदाबाद में उसका मददगार स्लीपर सेल है। क्योंकि पाली या उसके आसपास के गांव में मौजूद स्लीपर सेल ने ही रहमान को यहां पर हैंड ग्रेनेड उपलब्ध करवाएं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसको यहां की लोकेशन भेजी गई थी। लोकेशन पर पहुंचकर अब्दुल को चार मार्च को अयोध्या जाना था। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि अब्दुल को हैंड ग्रेनेड उपलब्ध करवाने वाले का नाम और पता नहीं मालूम है।

     बताया गया था राम मंदिर टारगेट

    उसको केवल संगठन की ओर से केवल यह आदेश था कि हैंड ग्रेनेड हासिल करके सीधा चार मार्च को अयोध्या निकल जाना है। वहां राम मंदिर टारगेट बताया गया था। वहीं एसटीएफ यह भी दावा कर रही है कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही यानी शनिवार को अब्दुल यहां पर रहने के लिए आया था।

    कई दिन से गुजरात और हरियाणा एसटीएफ को आतंकी के बारे में इनपुट मिल रहा था। उसकी मूवमेंट बदल रही थी, इसलिए एसटीपी के हत्थे नहीं चढ़ सका। जैसे ही रहमान पाली पहुंचा तो दोनों एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया।

    गुजरात और हरियाणा एसटीएफ ने आतंकवादी को पकड़ा

    एसटीएफ इस मामले में अब हैंडग्रेनेड उपलब्ध करवाने वाले तलाश कर रही है। इसके लिए पाली और उसके आसपास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों से बातचीत कर रही है। पकड़ा गया आतंकवादी 10 महीने पहले ही आईएसआई के संगठन से जुड़ा था।

    उसे संगठन द्वारा आनलाइन ट्रेनिंग दी जाती थी। कुछ वीडियो भी दिखाए गए जो हमले से संबंधित थे। इस तरह केवीडियो दिखाकर उसका ब्रेनवाश किया गया था। अब एसटीएफ रहमान से जुड़ी पूरी चेन को तलाशने में जुटी हुई है। बता दें कि पाली गांव के खेत में बने कोठरे में रविवार को गुजरात और हरियाणा एसटीएफ ने आतंकवादी पकड़ा था।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अब फरीदाबाद से पकड़ाया आतंकी, दो ग्रेनेड बरामद; ISI से कनेक्शन समेत कई राज खुले

    जिसकी पहचान फिरोजाबाद स्थिम मिल्किपुर गांव के अब्दुल रहमान के रूप में हुई थी। आतंकवादी मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। अब आसपास के लोग उस कोठरे को लेकर चर्चा कर रहे हैं। जहां पर आतंकवादी छिपा हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Terrorist Arrest: खेत में कैसे मिला आतंकी को ठिकाना, सवालों के घेरे में पुलिस; राम मंदिर पर हमले की रच रहा था साजिश