Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर Suhana Khan का डेब्यू, रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

    OTT Movies and Web Series This Week कड़क सिंह थ्रिलर फिल्म है जिसमें पंकज त्रिपाठी और संजना सांघी लीड रोल्स में हैं। द आर्चीज जोया अख्तर निर्देशित फिल्म है जिससे सुहाना खान खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का अभिनय की दुनिया में डेब्यू हो रहा है। चमक पंजाबी भाषा की सीरीज है जिसमें पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्याह और सफेद पन्नों को दिखाया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 05 Dec 2023 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर इस हफ्ते कड़क सिंह आ रही है। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Movies and Web Series This Week: दिसम्बर की शुरुआत हो गयी है और इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी मनोरंजन की तगड़ी खुराक देने की तैयार कर ली है।

    पहले हफ्ते में द आर्चीज से स्टार किड्स का डेब्यू देखने को मिलेगा तो पंकज त्रिपाठी कड़क सिंह बनकर ओटीटी की दुनिया में लौट रहे हैं। क्रिसमस के मद्देनजर कुछ अंग्रेजी फिल्में भी ओटीटी पर आ रही हैं।

    इस हफ्ते की फिल्में

    क्रिसमस ऐज यूजुअल (Christmas As Usual)

    रिलीज डेट: 05 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे पेट्टर होल्मसन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। क्रिसमस ऐज यूजुअल फिल्म में दो अलग-अलग कल्चर वाले कपल की कहानी है। इडा उर्सिन-होल्म, मैड्स सोगार्ड पेटर्सन और कनन गिल प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें: IMDb Top 10 OTT Movies 2023- जाने जां, लस्ट स्टोरीज 2... सबसे ज्यादा पॉप्युलर रहीं ये 10 फिल्में

    जेनी स्लेट- सीजंड प्रोफेशनल सीजन-1 

    (Jenny Slate: Seasoned Professional Season-1)

    रिलीज डेट: 05 दिसम्बर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    मां ऊरी पोलीमेरा 2

    (Maa Oori Polimera 2)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: Aha

    यह तेलुगु भाषा की क्राइम थ्रिलर हॉरर फिल्म है, जिसे डॉ. अनिल विश्वनाथ ने डायरेक्ट किया है। मां ऊरी पोलीमेरा 2 फिल्म एक ऑटो चालक कोमरैया की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका के साथ भागने के बाद केरल  चला जाता है, फिर कुछ दिन बाद दोनों गायब हो जाते है। फिल्म में सत्यम राजेश, कामाक्षी भास्करला, बालादित्य, गेटअप श्रीनू, चित्रम सीनू और रवि वर्मा अहम भूमिकाओं में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द आर्चीज (The Archies)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द आर्चीज टीन म्यूजिकल ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, इसे जोया अख्तर द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म की कहानी 1960 के दशक में स्कूली दोस्तों के ग्रुप पर आधारित है। इसमें अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और युवराज मेंदा नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: December OTT Movies- 'द आर्चीज' से सुहाना, खुशी और अगस्त्य का डेब्यू, पंकज त्रिपाठी का 'कड़क सिंह' अवतार

    एम्सटरडम (Amsterdam)

    रिलीज डेट: 07 दिसम्बर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    यह फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।

    डेटिंग सांता (Dating Santa)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    डेटिंग सांता रोमांटिक-कॉमेडी क्रिसमस फिल्म है, जिसे जोस सिएरा ने डायरेक्ट किया है।

    डिटेक्टिव नाइट: रिडेम्पशन

    (Detective Knight: Redemption)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

    यह एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे एडवर्ड जॉन ड्रेक ने डायरेक्ट किया है। ब्रुस विलिस डिटेक्टिव जेम्स नाइट के किरदार में हैं। 

    धक धक (Dhak Dhak)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    धक धक एक बॉलीवुड-ड्रामा फिल्म है, जिसे तरुण डुडेजा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी चार महिलाओं पर आधारित है, जो लद्दाख की बाइक से यात्रा करती हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    डायरी ऑफ ए विम्पी किड क्रिसमस: केबिन फीवर

    (Diary of a Wimpy Kid Christmas: Cabin Fever)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    यह एनिमेटेड क्रिसमस कॉमेडी फिल्म है, जिसे ल्यूक कॉर्मिकन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी राउली जेफरसन और स्नोमैन की दोस्ती पर है। फिल्म में वेस्ले किमेल, एरिका सेरा और हंटर डिलन जैसे कलाकारों ने काम किया है।

    जिगरथंडा डबलएक्स (Jigarthanda Double X)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    जिगरथंडा डबलएक्स तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म की कहानी 1970 के दशक पर आधारित है, जिसमें फिल्म निर्माता एक गैंगस्टर के सहयोग से फिल्म बनाता है। यह तमिल के साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज होगी।

    कड़क सिंह (Kadak Singh)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

    कड़क सिंह बॉलीवुड थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है, जिसे अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में है, जिसकी याद्दाश्त खो जाती है। संजना सांघी, जया अहसन, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव सहयोगी भूमिकाओं में हैं।

    लीव द वर्ल्ड बिहाइंड (Leave the World Behind)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    लीव द वर्ल्ड बिहाइंड एक अमेरिकी साइको थ्रिलर फिल्म है, जिसे सैम एस्मेल द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। फिल्म में जूलिया रॉबर्ट्स, महेरशला अली, एथन हॉक, मायहाला और केविन बेकन जैसे कलाकार हैं।

    मस्त में रहने का (Mast Mein Rehne Ka)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    मस्त में रहने का बॉलीवुड की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे विजय मौर्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता के बीच की केमिस्ट्री की कहानी है। दोनों सामाजिक बंधन में भी बंधे हुए हैं और जीवन एकदम अलग होता है। इसके बाद कुछ घटनाओं के बाद उनकी मुलाकात होती है।

    मैरी लिटिल बैटमैन (Merry Little Batman)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    मैरी लिटिल बैटमैन अमेरिकी सुपरहीरो एनिमेटेड फिल्म है, जिसे माइक रोथ द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म की कहानी में डेमियन को क्रिसमस के दौरान वेन मैनर के खलनायकों से लड़ता हुआ दिखाया जाएगा। फिल्म में योनास किब्रेब, ल्यूक विल्सन, जेम्स क्रॉमवेल और डेविड हॉर्स्बी जैसे कलाकारो ने अपनी आवाजें दी हैं।

    योर क्रिसमस ऑर माइन (Your Christmas or Mine)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    योर क्रिसमस ऑर माइन ब्रिटीश क्रिसमस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे जिम ओ'हानलोन द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में आसा बटरफील्ड, कोरा किर्क, एलेक्स जेनिंग्स, डैनियल मेस, डेविड ब्रैडली, एंजेला ग्रिफिन और नताली गुमेडे ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। 

    सिल्वर (Silver)

    रिलीज डेट: 08 दिसम्बर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।

    जापान (Japan)

    रिलीज डेट: 11 दिसम्बर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    कार्ती स्टारर तमिल फिल्म तेलुगु, मलायलम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हो रही है। 

    इस हफ्ते की वेब सीरीज

    ब्लड कोस्ट (Blood Coast)

    रिलीज डेट: 06 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ब्लड कोस्ट एक फ्रेंच एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे ओलिवियर मार्शल और इवान फेगीवेरेस ने डायरेक्ट किया है। इस शो की कहानी में मार्सिले शहर को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों की विशेष टीम एक खतरनाक अपराधी का पता लगाती है।

    साउंडट्रैक #2 (Soundtrack #2)

    रिलीज डेट: 06 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    साउंडट्रैक एक कोरियन रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें फेमस कलाकार ग्यूम से-रोक और नोह सांग-ह्यून मुख्य किरदार में हैं। इस शो की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द होगी, जिन्हें कॉलेज की एक ही टीम में रहते हुए आपस में प्यार हो जाता है।

    जाकिर स्पेशल 3

    रिलीज डेट: 07 दिसम्बर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    एनालॉग स्क्वॉड (Analog Squad)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    एनालॉग स्क्वॉड वेब सीरीज साल 1999 की कहानी दिखाती है। जब लोग Y2K बग को लेकर परेशान थे और मोबाइल फोन केवल कॉलिंग के लिए थे और गूगल भी उस समय तक नहीं था।

    चमक (Chamak)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी-लिव

    चमक एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को करीब से दिखाती है। यह शो एक युवा रैपर काला की कहानी पर आधारित है, जो कनाडा से पंजाब वापस आता है और महान पंजाबी सिंगर तारा सिंह की मौत का खुलासा करता है। सीरीज में परमवीर सिंह चीमा, मनोज पाहवा, गिप्पी गरेवाल, मोहित मलिक, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और अकासा सिंह शामिल हैं।

    हाई टाइड्स (High Tides)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    हाई टाइड्स बेल्जियम की टीन-ड्रामा जॉनर की वेब सीरीज है, जिसमें दोस्ती और प्यार से भरी कहानी है। 10-एपिसोड की यह सीरीज फ्लेमिश भाषा के साथ अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश भाषाओं में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: December OTT Web Series- आगे बढ़ेगी 'द फ्रीलांसर' की कहानी, बर्लिन के खुलेंगे राज, द क्राउन का गिरेगा पर्दा

    हिल्डा 3 (Hilda 3)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    बच्चों के लिए बनाई गई यह बेहतरीन एनिमेटेड वेब सीरीज है, जिसके पहले दोनों सीजन हिट रहे थे।

    आई हेट क्रिसमस सीजन 2

    (I Hate Christmas Season 2)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह रोमांटिक-कॉमेडी क्रिसमस वेब सीरीज है, जिसे क्लेमेंटे डी मुरो और डेविड मार्डेगन ने डायरेक्ट किया है। यह शो जियाना नाम की नर्स की कहानी के ऊपर है, जो अपने परिवार से झूठ बोलकर क्रिसमस की छुट्टियों में अकेले रहना चाहती है।

    माइ लाइफ विद द वाल्टर ब्वॉयज

    (My Life with the Walter Boys)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    माइ लाइफ विद द वाल्टर बॉयज एक अमेरिकी वेब सीरीज है, जो अली नोवाक के नोबेल पर आधारित है। इस शो की कहानी मैनहट्टन की एक टीन लड़की जैकी हॉवर्ड के ऊपर है, जो अनाथ होने के बाद कोलोराडो में चली जाती है। शो में मार्क ब्लूकस, अलीशा न्यूटन और सारा रैफर्टी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

    वर्ल्ड वॉर II: फ्रॉम द फ्रंटलाइन्स

    (World War II: From the Frontlines)

    रिलीज डेट: 07 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक डॉक्यु-सीरीज है जिसे छह-एपिसोड में रिलीज किया जाएगा। इसमें दूसरे विश्व युद्ध की कई मजेदार कहानियां बताई जाएंगी।

    कूसे मुनिसामी वीरप्पन

    (Koose Munisamy Veerappan)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

    कूसे मुनिसामी वीरप्पन डॉक्यु-सीरीज है, जिसे 8 दिसंबर से तमिल, कन्नड़, हिंदी और तेलुगु भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा। छह-एपिसोड में बनी यह सीरीज खूंखार चंदन तस्कर, शिकारी और आतंकवादी वीरप्पन के मामले में क्या हुआ, इस पर प्रकाश डालती है।

    वधुवु (Vadhuvu)

    रिलीज डेट: 08 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    वधुवु वेब सीरीज में अविका गोर, नंदू और अली रेजा मुख्य भूमिका में हैं। पोलुरु कृष्णा द्वारा निर्देशित यह शो सफल बंगाली सीरीज इंदु की रीमेक है। सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी इस तेलुगु वेब सीरीज को तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी डब के साथ रिलीज किया जाएगा।