Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    December OTT Web Series: आगे बढ़ेगी 'द फ्रीलांसर' की कहानी, बर्लिन के खुलेंगे राज, द क्राउन का गिरेगा पर्दा

    December OTT Web Series दिसम्बर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी गहमागहमी रहने वाली है। नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार और सोनी लिव पर रोमांस ड्रामा और एक्शन-थ्रिलर की भारी डोज उपलब्ध रहेगी। इनमें हिंदी के अलावा तेलुगु पंजाबी और अंग्रेजी भाषा का कंटेंट शामिल है। द फ्रीलांसर द कन्क्लूजन द क्राउन सीजन 6 का दूसरा पार्ट और पंजाबी सीरीज चमक दिसम्बर की प्रमुख सीरीजों में शामिल है।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 27 Nov 2023 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    दिसम्बर में कई ओटीटी सीरीज रिलीज हो रही हैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। December 2023 OTT Web Series: सालभर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। ये सिलसिला दिसम्बर में भी जारी है। साल के आखिरी महीने में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें बेहद लोकप्रिय क्राइम सीरीज मनी हाइस्ट की स्पिन ऑफ सीरीज बर्लिन भी शामिल है, जिसमें मनी हाइस्ट के प्रमुख किरदार बर्लिन की जर्नी दिखाई जाएगी। वहीं, ओटीटी स्पेस के मशहूर शो द क्राउन का पर्दा भी दिसम्बर में गिर जाएगी। 

    धूथा (Dhootha)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    यह सीरीज सस्पेंस-थ्रिल से भरपूर होगी, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इसमें नागा चैतन्य अक्किनेनी, पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानीशंकर और प्राची देसाई जैसे कलाकार  प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। धूथा वेब सीरीज की कहानी एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमय मर्डर की घटनाओं में  घिर जाता है।

    यह भी पढ़ें: Shehar Lakhot Trailer- पिप्पा के बाद 'शहर लखोट' में दिखेंगे प्रियांशु पेन्युली, इस दिन रिलीज होगी क्राइम सीरीज

    स्वीट होम सीजन 2 (Sweet Home: Season 2)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    स्वीट होम 2 दक्षिण कोरियाई जॉम्बी हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसके पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसमें सोंग कांग, ली सी यंग, ली जिन वूक, गो मिन सी और पार्क ग्यू यंग प्रमुख किरदारों में हैं।

    ड्यू ड्रॉप डायरीज सीजन 2

    (Dew Drop Diaries: Season 2)

    रिलीज डेट: 4 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ड्रीमवर्क्स एनिमेशन की यह वेब सीरीज छोटे बच्चों को काफी पसंद आएगी, जिसमें परियों की दुनिया की कहानी दिखाई जाएगी। ड्यू ड्रॉप डायरीज का पहला सीजन सफल रहा था। इस बार सीरीज को 12 एपिसोड्स के साथ स्ट्रीम किया जाएगा।

    चमक

    रिलीज डेट: 7 दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव 

    चमक म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री के अंदर की कहानी दिखाई गयी है। इसका निर्देशन रोहित जुगराज चौहान ने किया है। इसमें एक पंजाबी रैपर काला की कहानी दिखाई गयी है, जो कनाडा से अपने लीजेंड्री सिंगर पिता तारा सिंह की मौत के कारणों का पता लगाने पंजाब लौटता है।

    एनालॉग स्क्वॉड (Analog Squad)

    रिलीज डेट: 7 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह वेब सीरीज जापान की रियल स्टोरी से प्रेरित है, जिसमें एक अनजान आदमी एक परिवार के साथ कुछ समय रहता है। इसके बाद उस परिवार से उसके भावनात्मक संबंध बनने लगते हैं। एनालॉग स्क्वॉड सीरीज को निथिवाट थाराटोर्न ने डायरेक्ट किया है।

    हाई टाइड्स (High Tides)

    रिलीज डेट: 7 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    एंथनी वान बिरव्लिएट निर्मित यह सीरीज युवाओं के ग्रुप के बारे में है, जो गर्मियों में शहर से दूर समुद्र के किनारे दोस्तों के साथ एन्जॉय करने और खुद को खोजने की तलाश में आते हैं। सीरीज के कलाकारों में पोमेलिएन थिज्स, विलेम डी श्राइवर, एलियाहा अल्टेना, रूथ बेक्वार्ट, गीर्ट वान रैम्पेलबर्ग और जैस्मीन सेंडर शामिल हैं।

    हिल्डा सीजन 3 (Hilda: Season 3)

    रिलीज डेट: 7 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    सोनी पिक्चर्स की एनिमेटेड सीरीज हिल्डा के पहले दोनों सीजन हिट रहे थे, जिसके बाद मेकर्स अब तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज ल्यूक पियर्सन के ग्राफिक नॉवल पर आधारित है।

    आई हेट क्रिसमस सीजन 2

    (I Hate Christmas: Season 2)

    रिलीज डेट: 7 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    'आई हेट क्रिसमस' इटैलियन रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जिसे लॉरा चियोसोन ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज की कहानी 30 साल की नर्स जियाना के ऊपर है, जो क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान अकेले रहने के लिए अपने परिवार से एक झूठ बोलती है।

    माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज

    (My Life with the Walter Boys)

    रिलीज डेट: 7 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    अली नोवाक के फेमस नॉवल पर आधारित सीरीज 'माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज' को 10 एपिसोड्स में रिलीज किया जाएगा। इस शो में मार्क ब्लूकस, अलीशा न्यूटन और सारा रैफर्टी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी अमेरिकी के मैनहट्टन में रहने वाली एक अनाथ लड़की जैकी हॉवर्ड पर आधारित है।

    वर्ल्ड वॉर 2- फ्रॉम द फ्रंटलाइन

    (World War II: From the Frontlines)

    रिलीज डेट: 7 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    'वर्ल्ड वॉर 2- फ्रॉम द फ्रंटलाइन' एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसे रॉब कोल्डस्ट्रीम ने डायरेक्ट किया है। यह सीरीज दर्शकों को द्वितीय विश्व युद्ध की गहराई में ले जाती है, साथ ही युद्ध के कुछ सबसे निर्णायक टकरावों और महत्वपूर्ण मोड़ों को भी उजागर करती है।

    सिंगल्स इनफरनो सीजन-3 

    रिलीज डेट: 12 दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह कोरियन रिएलिटी शो है, जिसमें कुछ सिंगल्स को एक आइलैंड पर छोड़ दिया जाता है, जहां वो अपने प्यार की तलाश करते हैं।

    1670

    रिलीज डेट: 13 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक पोलिश कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसमें प्रसिद्ध पोलिश अभिनेता बार्टलोमिएज टोपा ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

    एज द क्रो फ्लाइज सीजन 2

    रिलीज डेट: 14 दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द क्राउन सीजन 6- पार्ट 2

    (The Crown Season 6: Part 2)

    रिलीज डेट: 14 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    'द क्राउन' महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल के बारे में दिखाती एक ऐतिहासिक ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे एमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

    द क्राउन सीजन 6 का पहला पार्ट 16 नवंबर को चार एपिसोड में रिलीज हुआ था, जो राजकुमारी डायना के जीवन पर केंद्रित था। अब सीरीज के दूसरे पार्ट को 6 एपिसोड में रिलीज किया जाएगा।

    यूयू हकुशो (Yu Yu Hakusho)

    रिलीज डेट: 14 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यूयू हकुशो एक जापानी एनिमेटेड सीरीज है, जिसे बौद्ध पौराणिक कथाओं के आधार पर बनाया गया है। यह सीरीज एक अपराधी युसुके उरामेशी की कहानी दिखाती है जो एक बच्चे की जान बचाने का प्रयास करते समय एक कार से टकरा जाता है।

    द फ्रीलांसर सीजन-1 द कन्क्लूजन

    रिलीज डेट: 15 दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक्शन-थ्रिलर सीरीज द फ्रीलांसर के पहले सीजन का आखिरी पार्ट रिलीज होगा। इस सीरीज में मोहित रैना, कश्मीरा परदेशी और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें: The Railway Men के बाद अगली सीरीज AKKA के लिए तैयार यश राज फिल्म्स, राधिका आप्टे और कीर्ति सुरेश बनेंगी लीड

    रीचर सीजन 2 (Reacher Season 2)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    ली चाइल्ड की फेमस बुक सीरीज की 11वीं पुस्तक "बैड लक एंड ट्रबल" पर आधारित रीचर के दूसरे सीजन को आठ-एपिसोड्स में रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में जैक रीचर के मुख्य किरदार में एलन रिचसन और उनके साथ मारिया स्टेन, सेरिंडा स्वान और शॉन सिपोस प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स

    (Percy Jackson and the Olympians)

    रिलीज डेट: 20 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    अमेरिकी लेखक रिक रिओर्डन के फ्रिक्शनल नॉवल पर आधारित इस वेब सीरीज की कहानी पर्सी देवताओं के युध्द को दिखाती है। सीरीज में वॉकर स्कोबेल, लिन-मैनुअल मिरांडा, मेगन मुल्ली, टोबी स्टीफंस, वर्जीनिया कुल और ग्लिन टरमैन जैसे कलाकार है।

    ग्योंगसेओंग क्रिएचर (Gyeongseong creature)

    रिलीज डेट: 22 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक कोरियन पीरियड ड्रामा सीरीज है, जो साल 1945 के एक आतंक से भरे अस्पताल की कहानी दिखाती है। सीरीज में पार्क सियो जून, हान सो ही, वाई हा जून, क्लाउडिया किम, किम हे सूक और जी वू जैसे सितारे शामिल हैं।

    व्हाट इफ सीजन 2 (What If Season 2)

    रिलीज डेट: 22 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एनिमेटेड सीरीज 'व्हाट इफ' का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसमें आयरन मैन, केप्टन अमेरिका और डॉक्टर स्ट्रेंज जैसे फेमस किरदारों को मल्टीवर्स की दुनिया में अलग तरह से दिखाया था। दूसरे सीजन में थैनोस की कैप्टन अमेरिका से लड़ाई और स्कार्लेट विच को भी दिखाया जाएगा।

    बर्लिन (Berlin)

    रिलीज डेट: 29 दिसंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह शो मनी हाइस्ट का स्पिन-ऑफ प्रीक्वल है, जिसमें पेड्रो अलोंसो के जीवन के बारे में दिखाया जाएगा, इससे पहले वह अपने भाई प्रोफेसर अल्वारो मोर्टे के साथ मिलकर काम करता है। सीरीज में मिशेल जेनर, ट्रिस्टन उलोआ, बेगोना वर्गास, जूलियो पेना फर्नांडीज और जोएल सांचेज जैसे कलाकार है।