Shehar Lakhot Trailer: पिप्पा के बाद 'शहर लखोट' में दिखेंगे प्रियांशु पेन्युली, इस दिन रिलीज होगी क्राइम सीरीज
Shehar Lakhot Trailer Out शहर लखोट क्राइम सीरीज है जिसमें एक काल्पनिक शहर के आपराधिक चरित्र को दिखाया गया है। प्रियांशु पेन्युली मुख्य भूमिका में हैं। साथ में कई बेहतरीन कलाकार हैं। सीरीज इसी महीने प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। प्रियांशु की पिछली फिल्म का नाम पिप्पा है जिसमें ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। प्रियांशु उनके बड़े भाई बने थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिर्जापुर और पाताललोक के बाद अमेजन प्राइम वीडियो ने नई क्राइम सीरीज शहर लखोट का एलान किया है, जिसका ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। यह नॉयर क्राइम ड्रामा है, जिसमें प्रियांशु पेन्युली लीड रोल में हैं। सीरीज में प्रियांशु के साथ चंदन रॉय सान्याल और कुब्रा सैत प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
लखोट और प्रियांशु के बीच पिटाई का रिश्ता
शहर लखोट एक काल्पनिक शहर की कहानी है, जहां अपराध का बोलबाला है। देव तोमर अपने इस होम टाउन में नहीं लौटना चाहता, मगर मजबूरी में जाना पड़ता है और फिर एक ऐसी मुसीबत में फंस जाता है, जिससे निकलना आसान नहीं है।
शहर लखोट का ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, कई दिलचस्प खुलासे होते रहते हैं और देव के सामने नई-नई सिचुएशंस आती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: The Railway Men के बाद अगली सीरीज AKKA के लिए तैयार यश राज फिल्म्स, राधिका आप्टे और कीर्ति सुरेश बनेंगी लीड
पेन्युली इससे पहले प्राइम वीडियो की ही फिल्म पिप्पा में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने ईशान खट्टर के बड़े भाई का किरदार निभाया था। पिप्पा ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बायोपिक है।
ओटीटी स्पेस में प्रियांशु ने अपनी अलग पहचान कायम की है। मिर्जापुर सीजन 2 में वो एक अहम किरदार में दिखे थे। विशाल भारद्वाज की जासूसी सीरीज चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली में उन्होंने पत्रकार का किरदार निभाया था।
यह है शहर लखोट की कास्ट
सीरीज का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है, जो मनोरमा सिक्स फीट अंडर और एनएच 10 के लिए जाने जाते हैं।नवदीप ने सीरीज को लेकर कहा-
शहर लखोट में इंसानी फितरत को दिखाया गया है, जो बहुत उलझी हुई है। सीरीज की हाइलाइट इसके किरदार हैं, जो लखोट शहर में रहते हैं।
सीरीज में प्रियांशु पेन्युली, चंदन रॉय सान्याल और कुब्रा सैत के अलावा मनु ऋषि चड्ढा, श्रुति मेनन, कश्यप शंगारी, मंजिरी पुपाला, श्रुति जॉली, ज्ञान प्रकाश और अभिलाष थपलियाल सहयोगी किरदारों में दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: OTT Movies and Web Series- 'फुकरे 3', 'लियो', 'द विलेज' और 'द वैक्सीन वॉर'... इस हफ्ते धांसू फिल्म और सीरीज
कहां और कब देख सकते है शहर लखोट?
शहर लखोट 30 नवम्बर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। सीरीज का निर्माण ऑफरोड फिल्म्स प्रोडक्शन ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।