Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Movies and Web Series: 'फुकरे 3', 'लियो', 'द विलेज' और 'द वैक्सीन वॉर'... इस हफ्ते धांसू फिल्म और सीरीज

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 06:22 PM (IST)

    OTT Movies and Web Series This Week इस हफ्ते ओटीटी सब्सक्राइबर्स की मौज होने जा रही है क्योंकि कई ऐसी फिल्में आ रही हैं जो सिनेमाघरों में पहले रिलीज हुई थीं। अगर थिएटर्स में इन्हें मिस कर दिया है तो ओटीटी पर देखने का सुनहरा मौका है। इनके अलावा अंग्रेजी की भी कई फिल्में ऐसी आ रही हैं जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे।

    Hero Image
    इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर' अगर सिनेमाघरों में देखने से चूक गये हों तो अब फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं, जहां फिल्में स्ट्रीम हो चुकी हैं। इस हफ्ते एक हॉरर सीरीज 'विलेज' भी रिलीज की जा रही है, जिसमें आर्य लीड रोल में हैं। इस हफ्ते की सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट हाजिर है, ताकि आप वीकेंड प्लान कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते रिलीज हो रहीं बेव सीरीज

    फार्गो सीजन 5 (Fargo: Season 5)

    रिलीज डेट: 21 नवंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    यह अमेरिकी ब्लैक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है।

    स्लम गोल्फ

    रिलीज डेट: 22 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन मिनी टीवी

    इस सीरीज में झुग्गियों में रहने वाले एक गरीब लड़के की कहानी दिखायी गयी है, जो गोल्फर बनने का सपना देखता है। मयूर मोरे और शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies On Politics- सियासी दंगल का असली दांवपेच दर्शाती हैं ये मूवीज, लिस्ट में 'युवा' से 'फिराक' तक शामिल

    स्क्विड गेम द चैलेंज

    रिलीज डेट: 22 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    बेहद लोकप्रिय कोरियाई थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम से प्रेरित यह रिएलिटी शो है। 

    फुकरे 3 

    रिलीज डेट: 22 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    मृगदीप सिंह लाम्बा निर्देशित फुकरे 3 सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ गयी है। पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

    अ नियर्ली नॉर्मल फैमिली 

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    स्वीडिश क्राइम ड्रामा टीवी शो है।

    माई डीमन

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    कोरियन कॉमेडी साइ-फाइ ड्रामा शो।

    द आम आदमी फैमिली सीजन-3

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

    द विलेज

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    यह तमिल भाषा की हॉरर वेब सीरीज है, जिसमें आर्य ने लीड रोल निभाया है। सीरीज तमिल के अलावा साउथ की अन्य भाषाओं और हिंदी में भी रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies in 2023- थिएटर्स को छोड़ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुईं 30 फिल्में, लिस्ट में चेक कीजिए आपने कितनी देखीं?

    इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में:

    लियो (Leo)

    रिलीज डेट: 21 नवंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म के मुख्य किरदार को एडम सैंडलर ने आवाज दी है। 

    पुलिमाडा

    रिलीज डेट: 23 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    मलयालम ड्रामा फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज होगी। जोजु जॉर्ज और ऐश्वर्या राजेश मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    रिट्रिब्यूशन

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

    लियाम नीसन स्टारर यह रिवेंज थ्रिलर फिल्म है। 

    चावेर

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

    मलयालम क्राइम ड्रामा फिल्म है।

    एल्फ मी

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    इटैरियन कॉमेडी फैंटेसी फिल्म 

    आई डोंट एक्सपेक्ट एनीवन टू बिलीव मी

    (I Don't Expect Anyone to Believe Me)

    रिलीज डेट: 24 नवंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक मैक्सिकन कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। 

    लास्ट कॉल फॉर इस्ताम्बुल 

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    टर्किश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।

    लियो 

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    विजय जोसेफ, संजय दत्त और त्रिशा स्टारर तमिल फिल्म लियो हिंदी में भी रिलीज होगी। यह सिनेमाघरों में आ चुकी है और वर्ल्डवाइड अच्छा कारोबार किया था। 

    साथिया सोथानाइ

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

    क्राइम कॉमेडी तमिल फिल्म।

    द वैक्सीन वॉर

    रिलीज डेट: 24 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन निर्माण की कहानी दिखाती है। नाना पाटेकर ने मुख्य किरदार निभाया है।

    ग्रां टुरिस्मो

    रिलीज डेट: 25 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    अंग्रेजी फिल्म, जो तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: OTT फैंस की लगी लॉटरी, इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी में बिल्कुल मुफ्त देखिए हॉलीवुड की चुनी हुई फिल्में

    द मशीन

    रिलीज डेट: 26 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म। अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।