OTT Movies On Politics: सियासी दंगल का असली दांवपेच दर्शाती हैं ये मूवीज, लिस्ट में 'युवा' से 'फिराक' तक शामिल
Politics-Based Movies On OTT ओटीटी पर रोमांस से लेकर क्राइम और हॉरर समेत कई जॉनर की फिल्में मौजूद हैं। अगर आप राजनीति से जुड़ी मूवीज देखने के शौकीन हैं तो हमारे पास एक बेहतरीन राजनीति फिल्मों की लिस्ट है जो आपको सियासी दांवपेच से रूबरू कराएगी। कुछ फिल्में असल जिंदगी पर भी आधारित हैं। देखिए ओटीटी पर मौजूद राजनीतिक फिल्मों की लिस्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Movies On Politics: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको हर तरह के जॉनर की फिल्में देखने को मिल जाएंगी। अगर आप राजनीति से जुड़ी फिल्मों के शौकीन हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बढ़िया लिस्ट है, जो पक्का आपका वीकेंड एंटरटेनिंग बना देगा। देखिए राजनीति पर आधारित फिल्मों की लिस्ट।
द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)
संजय बारू की 2014 में आई किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अहम किरदार अनुपम खेर ने निभाया था। यह फिल्म 2004 से 2014 के बीच मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल की कहानी दर्शाती है। फिल्म में अक्षय खन्ना और सुजैन बर्नर्ट ने भी अहम भूमिका निभाई। फिल्म सियासी दांवपेच को बहुत अच्छे से दर्शाती है। ये फिल्म काफी विवादों में भी रही थी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
ठाकरे (Thackeray)
शिव सेना की स्थापना करने वाले बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में दिखाया गया है कि बालासाहेब ने एक कार्टूनिस्ट से एक शक्तिशाली राजनेता बनने का सफर कैसे तय किया है, ये कहानी दर्शाई गई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बालासाहेब ठाकरे का किरदार निभाया था। फिल्म में अमृता राव और अवंतिका अकेरेकर भी मेन लीड थीं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह भी पढ़ें- OTT फैंस की लगी लॉटरी, इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी में बिल्कुल मुफ्त देखिए हॉलीवुड की चुनी हुई फिल्में
द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files)
'द ताशकंद फाइल्स' की कहानी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के रहस्यमयी मौत के इर्द-गिर्द घूमती है और यह पता लगाने की कोशिश करती है कि क्या उनकी नेचुरल डेथ थी या फिर हत्या। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह और श्वेता बसु प्रसाद अहम किरदार में हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
राजनीति (Raajneeti)
साल 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजनीति' में सियासत की एक भ्रष्ट दुनिया के बारे में बताया जाता है। प्रकाश झा निर्देशित फिल्म में कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, नाना पाटेकर और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिका में हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
दसवीं (Dasvi)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड 'दसवीं' एक ऐसे ताकतवर नेता की होती है, जो अशिक्षित और भ्रष्ट है। जब उसे शिक्षा की अहमियत का एहसास होता है तो वह दसवीं की पढ़ाई करता है। नेता का किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया है। यामी गौतम और निम्रत कौर भी अहम भूमिका में हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
सरकार (Sarkar)
एक गैंगस्टर (अमिताभ बच्चन) को जब एक राजनेता की हत्या के जुर्म में जेल के अंदर डाल दिया जाता है तो उसका बेटा (अभिषेक बच्चन) नेता बनकर अपने पिता और उनकी विरासत की रक्षा करने के लिए सत्ता की दुनिया में उतरता है। अभिषेक और अमिताभ के अलावा केके मेनन और कटरीना कैफ अहम भूमिका में हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
इंदु सरकार (Indu Sarkar)
इमेरजेंसी के दौरान इंदु का पति सिचुएशन का गलत इस्तेमाल करके करियर में आगे बढ़ने का फैसला लेता है, लेकिन इंदु की नैतिकता उसे गलत काम करने से रोकती है। नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हरी, अनुपम खेर और टोटा रॉय चौधरी मुख्य भूमिका में हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
युवा (Yuva)
यह कहानी एक भ्रष्ट, एक लालची और एक नैतिकवादी युवा नेता के इर्द-गिर्द घूमती है। अजय देवगन जहां देश के लिए काम करने के लिए नेता बनता है, वहीं विवेक ओबरॉय को पैसे का लालच होता है और अभिषेक बच्चन एक हिंसक ठग के रूप में नजर आते हैं। एक पुल पर दुर्घटना के बाद तीनों के रास्ते मिलते हैं। साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान और एशा देओल भी अहम भूमिका में हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
फिराक (Firaaq)
2002 की गुजरात हिंसा के बाद हजारों सच्ची कहानी पर आधारित होने का दावा करने फिल्म 'फिराक' 2008 में रिलीज हुई सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक थी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, संजय सुरी, शहाना गोस्वामी, परेश रावल और तिस्का चोपड़ा अहम भूमिका में थीं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
यह भी पढ़ें- OTT Movies in 2023: थिएटर्स को छोड़ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुईं 30 फिल्में, लिस्ट में चेक कीजिए आपने कितनी देखीं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।