Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Railway Men के बाद अगली सीरीज AKKA के लिए तैयार यश राज फिल्म्स, राधिका आप्टे और कीर्ति सुरेश बनेंगी लीड

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 12:38 PM (IST)

    Yash Raj Films- Netflix Next Project Akka केके मेनन दिव्येंदु शर्मा आर माधवन और बाबिल खान स्टारर वेब सीरीज द रेलवे मेन में हाल ही में रिलीज हुई है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ये सीरीज यश राज फिल्म के बैनर तले बने है। द रेलवे मेन की सफलता के बाद अब नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स अपने अगले प्रोजेक्ट अक्का की ओर बढ़ रहे है।

    Hero Image
    'अक्का' में राधिका आप्टे और कीर्ति सुरेश बनेंगी लीड, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफिलक्स पर कुछ दिनों पहले वेब सीरीज द रेलवे मेन रिलीज हुई है। सीरीज को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। द रेलवे मेन वर्ल्ड वाइड नेटफ्लिक्स के टॉप 10 शो में शामिल है। अब यश राज फिल्म्स अपनी अगली सीरीज अक्का (AKKA) की तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स के बीच डील हुई है। इसके साथ ही द रेलवे मेन इस कोलैबोरेशन का पहला प्रोजेक्ट बना, जिसमें 1984 में हुए भोपाल गैस त्रासदी के अनसुने हीरोज की कहानी दिखाई गई है।

    यह भी पढ़ें- The Railway Men: यशराज ने किया पहली मेगा बजट वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' का एलान, लीड कास्ट में इरफान के बेटे बाबिल को दिया मौका

    राधिका और कीर्ति बनी लीड

    द रेलवे मेन में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, आर माधवन और बाबिल खान लीड रोल में नजर आए। सीरीज की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स अब अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर बढ़ रहे है। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, यश राज फिल्म्स की अगली सीरीज अक्का होगी, जिसमें राधिका आप्टे और साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल निभाएंगी।

    राधिका और कीर्ति को किसे मिला प्रोजेक्ट ?

    धर्मराज शेट्टी के डायरेक्शन में बनी अक्का एक पीरियड थ्रिलर वेब सीरीज होगी। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड सूत्र ने कहा, "कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे आज के समय में भारत की दो सबसे ज्यादा टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं। वो इतनी नैचुरल एक्ट्रेस हैं कि जितनी तारीफ की जाए कम है, स्क्रीन पर उन्होंने कई शानदार परफॉर्मेंसेस दी है। इसलिए कीर्ति और राधिका को इस सीरीज में एक- दूसरे के अपोजिट लिया गया है, जो इस वक्त देश में बनने वाली सबसे दिलचस्प स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट्स में से एक है।"

    यह भी पढ़ें- Radhika Apte के लीक बाथरूम सेल्फी और न्यूड सीन ने जब मचा दिया था तहलका, ड्राइवर और वॉचमैन भी लगे थे पहचानने

    शानदार होगी YRF की ये सीरीज

    सूत्र ने आगे कहा, "प्रोजेक्ट को डेब्युटेंट राइटर और डायरेक्टर धर्मराज शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं। वो एक क्रिएटिव इंसान है, जिन्हें आदित्य चोपड़ा ने ढूंढा है। अक्का के लिए उनका विजन ने आदित्य का ध्यान खींचा और इसे तुरंत हरी झंडी मिल गई। आदित्य ने इसे यश राज फिल्म्स एंटरटेनमेंट की सबसे शानदार सीरीज बनाने के लिए कहा। सस्पेंस बनाए रखने के लिए सीरीज जुड़ी हर एक डिटेल को छिपाकर रखा जाएगा।"