Happy Birthday Radhika Apte: लीक बाथरूम सेल्फी और न्यूड सीन ने जब मचा दिया था तहलका, ड्राइवर और वॉचमैन भी लगे थे पहचानने
Vikram Vedha actress Radhika Apte Birthday राधिका आप्टे बॉलीवुड में जितना अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं उतना ही वे कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। कभी अपने बेबाक स्टेटमेंट से तो कभी अपने लीक न्यूड वीडियो से वे कई बार तहलका मचा चुकी हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। राधिका आप्टे (Radhika Apte) बॉलीवुड की टैलेंटेड और बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। 7 सितंबर 1985 को पुणे में जन्मी राधिका आप्टे बुधवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। राधिका ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी! से की थी। इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, लेकिन फिल्मों से ज्यादा राधिका को फेमस उनके लीक हुए बाथरूम तस्वीरों और न्यूड सीन्स ने बनाया। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों और वीडियो ने लीक होते ही सनसनी मच दी थी। यहां तक कि राधिका का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था।
राधिका आप्टे ने अपनी लीक हुई तस्वीरों पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि ये उनकी फिल्म क्लीन शेव की शूटिंग के दौरान का थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि इस घटना ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया था। लीक हुई तस्वीरों की वजह से राधिका को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया लेकिन, सिर्फ मीडिया ही इसके बारे में नहीं लिख रहा था बल्कि, उनके ड्राइवर, वॉचमैन और स्टाइलिस्ट के ड्राइवर तक पहचानने लगे थे। इस घटना ने एक्ट्रेस को इतना गहरा धक्का दिया था कि वे चार दिनों तक घर से नहीं निकली लेकिन, बाद में उन्हें ऐसा करना सिर्फ वक्त की बर्बादी लगी और उन्होंने इस मामले को नजरअंदाज करना ही ठीक समझा। हालांकि, राधिका ने बाद में लीक हुई तस्वीरों को मॉर्फ्ड फोटो बताते हुए पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया था।
View this post on Instagram
ट्विटर पर चला था बायकॉट राधिका आप्टे ट्रेंड
राधिका आप्टे ने साल 2016 में आई फिल्म 'पार्च्ड' में अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके अभिनेता आदिल हुसैन के साथ न्यूड इंटीमेट सीन्स थे। भारत में फिल्म की रिलीज से पहले ही ये सीन्स वायरल हो गए और सामने आते ही राधिका के वीडियो ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके न्यूड वीडियो पर आपत्ति जताई गई थी, इतना ही नहीं ट्विटर पर तो उनके खिलाफ #BoycottRadhikaApte ट्रेंड भी चला था।
View this post on Instagram
सबसे छिपाई शादी
राधिका की शादी की खबर ने भी खूब तहलका मचाया था। राधिका ने साल 2012 में विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी लेकिन, इसे 1 साल तक दुनिया से छुपाकर रखा। एक्ट्रेस ने जब साल 2013 में अपनी शादी का खुलासा किया तो हर कोई दंग था।
View this post on Instagram
हर प्रोजेक्ट से किया इंप्रेस
राधिका अब तक मांझी द माउंटेनमैन, बदलापुर, हंटर, लस्ट स्टोरीज, घोल, पार्च्ड, अंधाधुन, सेक्रेड गेम्स, रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2, शोर इन द सिटी जैसी शानदार फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।