Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    December OTT Movies: 'द आर्चीज' से सुहाना, खुशी और अगस्त्य का डेब्यू, पंकज त्रिपाठी का 'कड़क सिंह' अवतार

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 05:25 PM (IST)

    Movies on OTT in December 2023 दिसम्बर फिल्मों के लिहाज से बिजी रहने वाला है। सिनेमाघरों में साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल चार मूवीज रिलीज हो रही हैं तो वहीं ओटीटी पर भी नई-पुरानी फिल्मों की भरमार है। स्टार किड्स का भी 2023 के आखिरी महीने में एक्टिंग डेब्यू होने वाला है। वहीं हिंदी के साथ अंग्रेजी और अन्य भाषाओं की कई फिल्में आ रही हैं।

    Hero Image
    दिसम्बर में आ रही हैं इतनी फिल्में। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिसम्बर का महीना फिल्मों के लिहाज से काफी अहम हो गया है। सिनेमाघरों में जहां एनिमल, सैम बहादुर, डंकी और सालार रिलीज हो रही हैं, वहीं ओटीटी पर हिंदी और अंग्रेजी की कई अहम फिल्में आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और अब ओटीटी पर उतरने की तैयारी में हैं। स्टार किड्स का डेब्यू भी दिसम्बर में तापमान बढ़ाने वाला है। द आर्चीज से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा मनोरंजन इंडस्ट्री में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं।

    मिशन रानीगंज

    रिलीज डेट: एक दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म रानीगंज खदान में फंसे 60 से ज्यादा मजदूरों को बचाने की असली घटना पर बनी है।

    कैंडी केन लेन (Candy Cane Lane)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    कैंडी केन लेन एक अमेरिकी क्रिसमस कॉमेडी फिल्म है, जिसे रेजिनाल्ड हुडलिन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में एडी मर्फी, ट्रेसी एलिस रॉस, रॉबिन थेड, निक ऑफरमैन, क्रिस रेड और जिलियन बेल शामिल हैं। इस फिल्म में एडवेंचर से भरी क्रिसमस के आसपास की कहानी को दिखाया जाएगा।

    यह भी पढे़ं: December OTT Web Series- आगे बढ़ेगी 'द फ्रीलांसर' की कहानी, बर्लिन के खुलेंगे राज, द क्राउन का गिरेगा पर्दा

    इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी

    (Indiana Jones and the Dial of Destiny)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    'इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी' एक अमेरिकी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसे जेम्स मैनगोल्ड ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 'इंडियाना जोन्स एंड द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल' (2008) का अगला पार्ट है और इंडियाना जोन्स फिल्म सीरीज की पांचवीं फिल्म है।

    फिल्म में हैरीसन फोर्ड, जॉन राइस-डेविस और करेन एलन, मैरियन रेवेनवुड, टोनियो बैंडेरस, टोबी जोन्स, बॉयड होलब्रुक और एथन इसिडोर जैसे सितारे हैं।

    डिटेक्टिव नाइट: रोग

    (Detective Knight: Rogue)

    रिलीज डेट: 1 दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

    ब्रुस विलिस स्टारर फिल्म की कहानी लॉस एंजेलिस में दिखाई गयी है, जहां डिटेक्टिव जेम्स नाइट अपराधियों से शहर को बचाने में जुटा है। हैलोवीन के आसपास मास्क लुटेरों का आतंक बढ़ जाता है और नाइट का पार्टनर शूटआउट में जख्मी हो जाता है। 

    मामासापानो: नाउ इट कैन बी टोल्ड

    (Mamasapano: Now It Can Be Told)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह फिलीपींस देश की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लेस्टर डिमरानन ने निर्देशित किया है। 

    मे दिसंबर (May December)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    मे दिसंबर एक अमेरिकी ड्रामा फिल्म है, जिसे टॉड हेन्स ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म बर्च और एलेक्स मैकेनिक की कहानी पर आधारित है। इसमें नैटली पोर्टमैन, जूलियन मूर, चार्ल्स मेल्टन, डीडब्ल्यू मोफेट, पाइपर कर्डा, एलिजाबेथ यू, गेब्रियल चुंग, कोरी माइकल स्मिथ और लॉरेंस अरनक्लो जैसे कलाकार हैं।

    मॉन्स्टर इनसाइड 

    (Monster Inside: America's Most Extreme Haunted House)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    यह एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें रस मैककेमी की कहानी को दिखाया जाएगा, जो नेवी वेटरन हॉरर का मास्टर बन गया था।

    द इक्वेलाइजर 3 (The Equalizer 3)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द इक्वेलाइजर 3 अमेरिकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे एंटोनी फूक्वा ने निर्देशित किया है। फिल्म में डेंजल वाशिंगटन ने अमेरिकी सेना के डीआईए अधिकारी रॉबर्ट मैक्कल की भूमिका को निभाया है, जबकि डकोटा फैनिंग, यूजेनियो मास्ट्रैंड्रिया, डेविड डेनमैन, गैया स्कोडेलारो और रेमो गिरोन सहायक भूमिकाओं में हैं।

    द शेफर्ड 2023 (The Shepherd)

    रिलीज डेट: 1 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    द शेफर्ड एक ब्रिटिश ड्रामा फिल्म है, जिसे इयान सॉफ्टली ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें बेन रैडक्लिफ और जॉन ट्रैवोल्टा ने अभिनय किया है।

    800

    रिलीज डेट: 2 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

    यह क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधरित बायोपिक फिल्म है। फिल्म में मुथैया मुरलीधरन के संघर्ष को दिखाया गया है। इस फिल्म में मधुर मित्तल ने मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभाया है।

    जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke)

    रिलीज डेट: 2 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

    यह बॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे लक्ष्मण उटेकर द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म में विक्की कौशल के साथ सारा अली खान हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के विवाहित कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपना खुद का घर लेना चाहते हैं।

    द आर्चीज (The Archies)

    रिलीज डेट: 7 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द आर्चीज बॉलीवुड की रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है, जो इसी नाम की अमेरिकी कॉमिक बुक पर आधारित है। यह फिल्म जोया अख्तर द्वारा निर्देशित है, जिसमें अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा ने अभिनय किया है। सुहाना, अगस्त्य और खुशी का डेब्यू है।

    डायरी ऑफ अ विम्पी किड क्रिसमस: केबिन फीवर

    (Diary Of A Wimpy Kid Christmas Cabin Fever)

    रिलीज डेट: 8 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    यह अमेरिकी एनिमेटेड क्रिसमस कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन ल्यूक कॉर्मिकन ने किया है। फिल्म में वेस्ले किमेल, हंटर डिलन, एरिका सेरा और स्पेंसर हॉवेल जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है।

    लीव द वर्ल्ड बिहाइंड (Leave the World Behind)

    रिलीज डेट: 8 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    'लीव द वर्ल्ड बिहाइंड' साइको थ्रिलर फिल्म है, जिसे सैम एस्मेल द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। यह फिल्म रुमान आलम के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में जूलिया रॉबर्ट्स, महेरशला अली, एथन हॉक, मायहाला और केविन बेकन जैसे कलाकार हैं।

    मैरी लिटिल बैटमैन (Merry Little Batman)

    रिलीज डेट: 8 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    यह डीसी के बैटमैन किरदार के ऊपर बनी एनिमेटेड फिल्म है। कहानी में डेमियन वेन अपने पिता की तरह एक सुपरहीरो बनना चाहता है। माइक रोथ ने मैरी लिटिल बैटमैन फिल्म को डायरेक्ट किया है।

    योर क्रिसमस और माइन (Your Christmas or Mine)

    रिलीज डेट: 8 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    यह क्रिसमस के ऊपर बनी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे टॉम जिम ओ'हानलोन ने निर्देशित किया है। योर क्रिसमस और माइन फिल्म में आसा बटरफील्ड, डैनियल मेस, एंजेला ग्रिफिन और कोरा किर्क जैसे कलाकार हैं।

    कड़क सिंह

    रिलीज डेट: 8 दिसम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

    यह एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी बेटी को ही भूल जाता है। पंकज त्रिपाठी और संजना सांघी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें: Kadak Singh First Look: घोटालों का पर्दाफाश करेंगे Pankaj Tripathi, सामने आया 'कड़क सिंह' का फर्स्ट लुक पोस्टर

    केविन हार्ट और क्रिस रॉक: हेडलाइनर्स ओनली

    (Kevin Hart & Chris Rock: Headliners Only)

    रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसे दो स्टैंड अप कॉमेडी कलाकार केविन हार्ट और क्रिस रॉक पर फिल्माया गया है। दोनों कलाकार अपनी व्यक्तिगत यात्राओं को उजागर करेंगे और यह भी बताएंगे कि वे कैसे एक-दूसरे से जुड़े।

    चिकन रन: डॉन ऑफ द नगेट

    (Chicken Run: Dawn Of The Nugget)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक ब्रिटिश एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म है, जिसे सैम फेल द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में किर्कपैट्रिक और ओ'फेरेल की कहानी है, जो जॉन ओ'फेरेल और राचेल ट्यूनार्ड की पटकथा पर आधारित है। चिकन रन: डॉन ऑफ द नगेट का प्रीमियर 14 अक्टूबर 2023 को 67वें लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, अब 15 दिसंबर को इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।

    फेस टू फेस विद एटा

    (Face To Face With ETA: Conversations With A Terrorist)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    जोर्डी इवोले और मेरियस सांचेज द्वारा निर्देशित यह एक इन्वेस्टिगेशन डॉक्युमेंट्री फिल्म है। इसमें जोसु उरुटिकोएटेक्सिया जिनके जोसु टर्नेरा के नाम से भी जाना जाता है, उनका इन्वेस्टिगेशन दिखाया गया है।

    फैमिलिया (Familia)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक स्पेनिश ड्रामा फिल्म है, जिसे रोड्रिगो ग्रेसिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक अजीबोगरीब परिवार की कहानी दिखाती है, जो अपने कुछ कठिन फैसलों की वजह से मुसीबत मे फंस जाते हैं। फिल्म में डैनियल जिमेनेज काचो, इल्से सालास, कैसेंड्रा सियानघेरोटी, नतालिया सोलियन और मारिबेल वर्दु जैसे कलाकार हैं।

    मेस्ट्रो (Maestro)

    रिलीज डेट: 20 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ब्रैडली कूपर के निर्देशन में बनी यह ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी अमेरिकी संगीतकार लियोनार्ड बर्नस्टीन और उनकी पत्नी फेलिशिया मोंटेलेग्रे के रिश्तों पर आधारित है। मेस्ट्रो फिल्म में बर्नस्टीन की भूमिका में कूपर और मोंटेलेग्रे की भूमिका में कैरी मुलिगन हैं। इसके अलावा मैट बोमर, माया हॉक और सारा सिल्वरमैन सहायक किरदारों में नजर आते हैं।

    रिबेल मून (Rebel Moon)

    रिलीज डेट: 22 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    रिबेल मून अमेरिकी स्पेस ओपेरा फिल्म है, जिसका निर्देशन जैक स्नाइडर ने किया है। फिल्म में सोफिया बुटेला, चार्ली हन्नम, मिचेल हुइसमैन, जिमोन हौंसौ, डोना बे, रे फिशर, क्लियोपेट्रा कोलमैन, जेना मेलोन, एड स्क्रेइन और एंथनी हॉपकिंस जैसे कलाकार शामिल हैं।