Sister Midnight On OTT: राधिका आप्टे की 'सिस्टर मिडनाइट' ओटीटी पर हुई रिलीज, एंटरटेनमेंट से भरी डार्क कॉमेडी
Sister Midnight OTT Release Date: कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाने वाली राधिका आप्टे की फिल्म सिस्टर मिडनाइट अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के ल ...और पढ़ें

राधिका आप्टे की सिस्टर मिडनाइट की ओटीटी रिलीज डेट आउट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साली मोहब्बत और रात अकेली है 2 में राधिका आप्टे (Radhika Apte) की उम्दा परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है। इन दोनों फिल्मों के बाद अब उनकी एक और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है जिसकी चर्चा सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब रही थी।
राधिका आप्टे की ये फिल्म है सिस्टर मिडनाइट (Sister Midnight)। 1 घंटे 50 मिनट की डार्क कॉमेडी ड्रामा सिस्टर मिडनाइट पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में प्रीमियर की गई थी। यही नहीं, यह बाफ्ता अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी है।
यह डार्क कॉमेडी इसी साल 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब सात महीने बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है।
सिस्टर मिडनाइट की हुई थी तारीफ
जब सिस्टर मिडनाइट सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब यह सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी। भले ही कमाई कम हो, लेकिन फिल्म और राधिका आप्टे की खूब प्रशंसा हुई थी। अब आखिरकार फिल्म भी ओटीटी पर आ गई है।
यह भी पढ़ें- 'नहीं दिया पैसा', 20 साल बाद Radhika Apte ने खोला राज, शाहिद कपूर की फिल्म के लिए नहीं मिला था पेमेंट
ओटीटी पर कहां देखें सिस्टर मिडनाइट?
अगर आपने अभी तक राधिका आप्टे की फिल्म सिस्टर मिडनाइट नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर 26 दिसंबर से स्ट्रीम हो रही है। इससे पहले इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर लॉन्च किया गया था।
सिस्टर मिडनाइट की कहानी
फिल्म की कहानी एक उमा की है जिसकी जिंदगी अरेंज्ड मैरिज के बाद उतार-चढ़ाव से भर जाती है। उसकी जिंदगी में ऐसी-ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जो आपको हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगी। फिल्म को 5.8 रेटिंग मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।