OTT पर आ रही 7.9 IMDb रेटिंग वाली इतनी धांसू क्राइम थ्रिलर, एक सेकंड के लिए भी नहीं झपका पाएंगे पलक
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म जरूर रिलीज होती है। जल्द ही एक बेस्ट क्राइम थ्रिलर सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी शानदार है और इसे अच्छी रेटिंग भी मिली है। यह फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओवर द टॉप यानी ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक ऐसी क्राइम थ्रिलर मूवी दस्तक देने वाली है, जिसे IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली है और इसने सिनेमाघरों में भी शानदार परफॉर्म किया था। यह फिल्म है मलयालम सिनेमा की जून में रिलीज हुई रोन्थ (Ronth) जो अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है।
मलयालम सिनेमा अपनी बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है, जो अपनी दमदार कहानियों, शानदार निर्देशन और प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। रोन्थ भी उन्हीं बेहतरीन पेशकश में से एक है। यह फिल्म 13 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की डेट भी रिवील कर दी गई है।
रोन्थ को मिली है बढ़िया रेटिंग
शाही कबीर के निर्देशन में बनी 2 घंटे 2 मिनट की क्राइम थ्रिलर रोन्थ एक कम बजट की फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे करीब 5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और इसने दुनियाभर में करीब 10 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है। बजट के लिहाज से कमाई एवरेज रही है लेकिन इसे रेटिंग जबरदस्त मिली है। इस फिल्म को IMDb की तरफ 7.9 रेटिंग की दी गई है जो अपने आप में फिल्म की खासियत को बयां करती है।
यह भी पढ़ें- एक फिल्म ने बदल दी स्कूलों की सोच, क्लास में कोई नहीं बैकबेंचर, जम्मू-कश्मीर में भी लागू करने पर हो रहा विचार
कब और कहां देखें रोन्थ?
अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। हाल ही में, अनाउंस किया गया है कि रोन्थ मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर 22 जुलाई 2025 से स्ट्रीम होगी। जियो हॉटस्टार ने एक्स हैंडल पर पोस्टर भी जारी किया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, "नाइट पेट्रोल के लिए तैयार हो जाइए।"
Ready for Night-Patrol!
Ronth will be streaming from 22 July exclusively on Jiohotstar@roshanmathew22 @vineetjaintimes @Jojo_Jose @JungleePictures @FestivalCinema @kalpesh_damani @mamtakamtikar @ish2203arora#Ronth #JioHotstar #JioHotstarMalayalam #RonthOnJioHotstar… pic.twitter.com/AF05YWIRfW
— JioHotstar Malayalam (@JioHotstarMal) July 18, 2025
क्या है फिल्म की कहानी?
रोन्थ दो पुलिस ऑफिसर की कहानी है जिन्हें रात में नाइट पेट्रोल का काम सौंपा जाता है। एक सीनियर पुलिस और एक नए पुलिस को तनावपूर्ण समय में पेट्रोलिंग करने पर मजबूर किया जाता है और फिर उन्हें खतरों और व्यक्तिगत दुविधाओं का सामना करना पड़ता है। रोशन मैथ्यू और दिलीश पोथन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।