Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shilpa Shetty को मलयालम सिनेमा में काम करने से लगता है डर, ठुकरा दी कईं फिल्में, बोलीं- 'एक दिन...'

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 12:59 PM (IST)

    शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हिंदी मूवीज के अलावा तमिल-तेलुगु समेत कई भाषाओं में काम किया है लेकिन उन्होंने अभी तक मलयालम फिल्मों में काम नहीं किया है। हाल ही में शिल्पा ने इसका कारण बताया है और खुलासा किया है कि वह कई मलयालम फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं।

    Hero Image
    शिल्पा शेट्टी ने मलयालम फिल्में न करने पर की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90s की क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। आज भी वह बड़े पर्दे पर अपना चार्म दिखाने में पीछे नहीं रहती हैं। इन दिनों वह अपनी कन्नड़ फिल्म की तैयारी कर रही हैं। इस बीच उन्होंने रिवील किया है कि आखिर उन्होंने अभी तक मलयालम सिनेमा में काम क्यों नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। मगर आखिर उन्होंने क्यों मलयालम सिनेमा में काम नहीं किया? इस बारे में एक्ट्रेस ने बात की है।

    मलयालम फिल्में करने से डरती हैं शिल्पा

    हाल ही में, शिल्पा शेट्टी कोची में अपनी अपकमिंग फिल्म केडी द डेविल (KD The Devil) के टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने मलयालम फिल्मों में काम न करने की वजह बताई। उन्होंने कहा, "मैंने हिंदी सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। मुझे मलयालम में भी कुछ फिल्मों के ऑफर मिले हैं, लेकिन मैंने कभी हां नहीं कहा, क्योंकि मैं डरी हुई हूं।"

    यह भी पढ़ें- विदेशी गर्ल से हुई Shilpa Shetty की लड़ाई? ट्रोलिंग पर चुप नहीं रहे राज कुंद्रा, बोले- मेरे मां बाप के साथ....

    Photo Credit - Instagram

    इसलिए मलयालम मूवीज नहीं करती हैं शिल्पा

    शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उन्हें मलयालम फिल्मों में काम करने से इसलिए डर लगता है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह अपनी परफॉर्मेंस से किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। बकौल एक्ट्रेस, "मुझे मलयालम सिनेमा बहुत पसंद है और इस इंडस्ट्री में भावनाओं को जिस तरह से पेश किया जाता है, मैं उससे हैरान हूं। मुझे कभी यकीन नहीं हुआ कि अगर मैं इस इंडस्ट्री में काम करूं तो अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं लेकिन देखते हैं, शायद मैं एक दिन कोई मलयालम फिल्म करूं।"

    Shilpa Shetty

    Photo Credit - Instagram

    शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग मूवी

    शिल्पा शेट्टी ने यह भी बताया कि वह जब भी मलयालम फिल्म करेंगी तो मोहनलाल के साथ करना पसंद करेंगी। फिलहाल, वह अपनी आगामी फिल्म केडी द डेविल (KD The Devil Release Date) पर ध्यान दे रही हैं। यह फिल्म 10 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शिल्पा के अलावाध्रुव सरजा, रेशमा नानाय्या और संजय दत्त अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- जब Shilpa Shetty को KISS कर बैठा था ये एक्टर, कोर्ट तक पहुंचा मामला, कहा था- 'मेरे वकीलों के बिल सुनकर...'