Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super Dancer Returns सीजन 5 के साथ जल्द करेगा वापसी, इस बार शो में होगी एक नए जज की एंट्री

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:35 PM (IST)

    बच्चों को अपने डांस का हुनर दिखाने का मौका देने वाला शो सुपर डांसरअपने पांचवें सीजन के साथ लौट रहा है। इस शो के सीजन 5 की तैयारी शुरू हो गई है। नए सीजन में 12 बच्चे बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। इन 12 बच्चों का सेलेक्शन अलग-अलग 12 कोरियोग्राफर करेंगे। मां-बच्चे की बेहतरीन बॉन्डिंग के साथ शो जल्द ही वापसी करेगा।

    Hero Image
    शिल्पा शेट्टी का 'सुपर डांसर' करेगी वापसी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर'(Super Dancer) अपने पांचवें सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। इस नए सीजन में 12 प्रतिभाशाली युवा कन्टेस्टेंट होंगे। इनमें से प्रत्येक प्रतिभागी को 12 प्रसिद्ध कोरियोग्राफरों चुनेंगे।

    कब आएगा नया सीजन?

    अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और कोरियोग्राफर गीता कपूर उर्फ ​​गीता मां इस शो में जज के तौर पर शामिल हैं। इस बार उनके साथ कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी भी नजर आएंगे। इस नए सीजन में होस्ट की जिम्मेदारी परितोष त्रिपाठी संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 25 साल बाद फिर सिनेमाघरों में लौट रही Dhadkan, अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर इस दिन होगी री-रिलीज

    शिल्पा शेट्टी ने शेयर की अपनी एक्साइटमेंट

    शो के बारे में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए शिल्पा ने कहा, "अपने बच्चे को चमकते हुए देखना हर मां का सपना होता है। खुद एक मां होने के नाते, मैं समझती हूं कि एक मां अपने बच्चे को कितना गहरा, बिना शर्त वाला प्यार और अंतहीन समर्थन देती है। एक जज के तौर पर, मैं हमेशा उस प्रभाव की तलाश करती हूं। एक ऐसा प्रदर्शन जो न केवल मुझे तकनीक से प्रभावित करे बल्कि मेरी आत्मा को छू जाए। मैं नए सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं और सभी सुपरस्टार्स को उनकी असाधारण माताओं के साथ देखने के लिए उत्सुक हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    मां और बच्चे के पवित्र बंधन को दिखाएगा शो

    उनकी साथी जज गीता ने कहा,"यह सीज़न एक मां और उसके बच्चे के बीच के पवित्र बंधन को उजागर करके एक कदम आगे जाता है। प्रत्येक प्रतियोगी, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर एक विशाल फैन फॉलोविंग का आनंद लेते हैं। इसमें ओरिजनेलिटी और एक्सपेरिमेंट होगा जोकि एक आइडिया को परफॉर्मेंस में बदलने का डेडिकेशन लेकर आएगा। मैं सभी प्रतिभाशाली और लोकप्रिय प्रतियोगियों के साथ बॉन्डिंग बनाने के लिए उत्सुक हूं।"

    ‘सुपर डांसर – सीजन 5’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा और सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। इसके प्रीमियर की डेट जल्द अनाउंस की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: रवीना टंडन या शिल्पा शेट्टी नहीं, Akshay kumar के लिए लकी चार्म है ये एक्ट्रेस, साथ में दी कई हिट फिल्में

    comedy show banner
    comedy show banner